गोरखपुरः जिले के समदारखुर्द गांव का ऐसा मामला सामने आया है, जहां गांव में लगा 100 केबीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि शासन का आदेश है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के 72 घण्टे के भीतर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए.
- जिले के समदारखुर्द गांव का मामला.
- गांव में लगा ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को बारिश होने के कारण खराब हो गया.
- स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर बदने की शिकायत संबंधित सब स्टेशन के जिम्मेदारों से की.
- वहीं एक सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
- बिजली न होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: चूना डालने के नाम पर सर्वेयर ने वसूले रुपये, विधायक ने कराया वापस