ETV Bharat / state

सीएम योगी का यूपी के इन जिलों में दौरा आज, ये है कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज शाम 4 बजे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ वह करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. वहीं, सीएम अमरोहा में भी आज जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां 45 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. हालांकि, इससे पहले फर्रुखाबाद में भाजपा के जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 11:51 AM IST

गोरखपुर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज शाम 4 बजे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ वह करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में सामाजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ (Brahmalin Mahant Avedyanath) की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो सीएम योगी के गुरू हैं. अपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भी वो अनावरण करेंगे. वहीं, सीएम अमरोहा में भी आज जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जिले में 45 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद में भाजपा के जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 25 से 30 हजार लोगों के पंडाल में बैठने की व्यवस्था की गई है.

यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री 11:50 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेंगे, जहां से वे फर्रुखाबाद जिले के खैरा ताल हेलीपैड पर दोपहर 12:25 बजे पहुंचेंगे. वहीं, क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में 12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल से 1:30 बजे सीएम योगी रवाना होंगे. इस दौरान बहन 196 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 12 सौ पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आज लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

  • नगर निगम का सदन भवन - 23.45 करोड़ रुपये
  • आईटीएमएस-प्रथम चरण - 50.25 करोड़
  • डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें - 22.23 करोड़
  • नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि - ( संख्या-61) -11.88 करोड़
  • अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार - 50.56 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली काशी व गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की क्लास, पूर्वांचल की हर एक सीट की हुई समीक्षा

आज इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • सीवरेज योजना - 223.86 करोड़ रुपये
  • रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग - 49.85 करोड़
  • सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट - 58.40 करोड़
  • रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो - 35.42 करोड़
  • सडक-नाली आदि (संख्या 143) - 15.68 करोड़

नव निर्मित सदन/कार्यालय भवन लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी को नगर आयुक्त, नगर निगम ने निगम अधिकारियों के साथ पूर्ण कर लिया है. जिससे की नगर निगम के सदन भवन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सुगमता पूर्वक पूर्ण कराया जा सके. इसकी जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त आरबी सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य अभियंता सुरेश चन्द, सहायक नगर आयुक्त आविनाश प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई है.

आगन्तुकों के बैठने के लिए पंडाल की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. जहां करीब 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए यहां अधिक लोगों के उमड़ने की संभावना जाहिर की जा रही है, लेकिन कोविड के मद्देनजर यहां आने वालों की संख्या को सीमित रखने की बात कही जा रही है. सके अतिरिक्त नगर निगम के सुंदरीयकरण हेतु पूरे नगर निगम परिसर को तिरंगा झालरों से सजाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज शाम 4 बजे नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ वह करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में सामाजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ (Brahmalin Mahant Avedyanath) की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो सीएम योगी के गुरू हैं. अपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भी वो अनावरण करेंगे. वहीं, सीएम अमरोहा में भी आज जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जिले में 45 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद में भाजपा के जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 25 से 30 हजार लोगों के पंडाल में बैठने की व्यवस्था की गई है.

यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री 11:50 बजे लखनऊ से प्रस्थान करेंगे, जहां से वे फर्रुखाबाद जिले के खैरा ताल हेलीपैड पर दोपहर 12:25 बजे पहुंचेंगे. वहीं, क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में 12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल से 1:30 बजे सीएम योगी रवाना होंगे. इस दौरान बहन 196 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 12 सौ पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आज लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

  • नगर निगम का सदन भवन - 23.45 करोड़ रुपये
  • आईटीएमएस-प्रथम चरण - 50.25 करोड़
  • डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें - 22.23 करोड़
  • नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि - ( संख्या-61) -11.88 करोड़
  • अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार - 50.56 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़ें - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली काशी व गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की क्लास, पूर्वांचल की हर एक सीट की हुई समीक्षा

आज इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • सीवरेज योजना - 223.86 करोड़ रुपये
  • रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग - 49.85 करोड़
  • सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट - 58.40 करोड़
  • रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो - 35.42 करोड़
  • सडक-नाली आदि (संख्या 143) - 15.68 करोड़

नव निर्मित सदन/कार्यालय भवन लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी को नगर आयुक्त, नगर निगम ने निगम अधिकारियों के साथ पूर्ण कर लिया है. जिससे की नगर निगम के सदन भवन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सुगमता पूर्वक पूर्ण कराया जा सके. इसकी जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त आरबी सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य अभियंता सुरेश चन्द, सहायक नगर आयुक्त आविनाश प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई है.

आगन्तुकों के बैठने के लिए पंडाल की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. जहां करीब 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए यहां अधिक लोगों के उमड़ने की संभावना जाहिर की जा रही है, लेकिन कोविड के मद्देनजर यहां आने वालों की संख्या को सीमित रखने की बात कही जा रही है. सके अतिरिक्त नगर निगम के सुंदरीयकरण हेतु पूरे नगर निगम परिसर को तिरंगा झालरों से सजाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 29, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.