ETV Bharat / state

खाना बनाते समय सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, पुलिसकर्मी की पत्नी समेत तीन लोग झुलसे - गोरखपुर के राहुल नगर में लगी आग

यूपी के गोरखपुर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोग झुलस गए हैं.

gas cylinder in Gorakhpur
gas cylinder in Gorakhpur
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:08 PM IST

गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राहुल नगर में सोमवार को करीब तीन बजे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से घर में जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए और मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, घर में रखा दूसरा सिलेंडर भी उसकी चपेट में आ गया और धमाका हो गया. घर की मालकिन मीरा सिंह आग की लपटों के बीच घिर गई. उनकी बेटी प्रिया सिंह खाना बना रही थीं, वह भी इसकी चपेट में आ गई. आवाज सुनकर पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिला यादव उन्हें बचाने पहुंचे. यह लोग भी आग की चपेट में आ गए. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए. फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई. मोहल्ले वालों और पुलिस की मदद से मकान में फंसे लोगों को घर से निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो लोग आग बुझाने में जुटे थे.इसके बाद अग्निशमन दल के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. घर में रखे सिलेंडर में आग लगी थी, जिसकी वजह से दूसरे सिलेंडर में भी आग पकड़ ली और धमाका हो गया. धमका इतना तेज था कि मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत कार्य चलाया गया, फिलहाल स्थिति सामान्य है. किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं है. तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जिस घर में आग लगी है, वह एक पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है. पति से मनमुटाव है और वह मौजूदा समय में लखनऊ हाईकोर्ट में सुरक्षा में तैनात है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पारिवारिक रिश्ते ठीक नहीं है. हालांकि इस बीच इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है.

गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राहुल नगर में सोमवार को करीब तीन बजे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से घर में जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए और मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं, घर में रखा दूसरा सिलेंडर भी उसकी चपेट में आ गया और धमाका हो गया. घर की मालकिन मीरा सिंह आग की लपटों के बीच घिर गई. उनकी बेटी प्रिया सिंह खाना बना रही थीं, वह भी इसकी चपेट में आ गई. आवाज सुनकर पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिला यादव उन्हें बचाने पहुंचे. यह लोग भी आग की चपेट में आ गए. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए. फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई. मोहल्ले वालों और पुलिस की मदद से मकान में फंसे लोगों को घर से निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो लोग आग बुझाने में जुटे थे.इसके बाद अग्निशमन दल के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. घर में रखे सिलेंडर में आग लगी थी, जिसकी वजह से दूसरे सिलेंडर में भी आग पकड़ ली और धमाका हो गया. धमका इतना तेज था कि मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत कार्य चलाया गया, फिलहाल स्थिति सामान्य है. किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं है. तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जिस घर में आग लगी है, वह एक पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है. पति से मनमुटाव है और वह मौजूदा समय में लखनऊ हाईकोर्ट में सुरक्षा में तैनात है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पारिवारिक रिश्ते ठीक नहीं है. हालांकि इस बीच इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में सिलिंडर फटने से मकान गिरा, वृद्ध घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.