गोरखपुर: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जिले में अब तक कुल 3 मौतें हो चुकी हैं. साथ ही दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यही नहीं, इस दौरान कई जानवरों को भी अपनी जान गवानी पड़ी है. वहीं जिला प्रशासन ने ऐसे सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं पशुओं की मौत पर भी 30 हजार की मदद पहुंचाई जा रही है.
सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी गई है. मृतकों में बांसगांव तहसील के उपेंद्र यादव भी शामिल है, जिनकी उम्र 16 वर्ष थी. वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठे. साथ ही खजनी क्षेत्र में एक भैंस की मृत्यु होने पर जिला प्रशासन ने उसके मालिक को 30 हजार की सहायता दी है.
इसे भी पढ़ें: डॉक्टर के अपहरण की कोशिश की वारदात CCTV में कैद, देखें वीडियो
इस दौरान घायल हुए मोहम्मद अशफाक और सहजनवा तहसील के जोगिया कोलगांव के विष्णु जिनकी उम्र 18 वर्ष है. आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं. साथ ही राजदेव गौड़ और अमली देवी भी बिजली की चपेट में आने से उस समय घायल हो गए, जब वह तहसील परिसर में बिजली के ट्रांसफार्मर के पास खड़े थे. सभी का इलाज चल रहा है.