ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, तीन घायल - गोरखपुर में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

जिले के गीडा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

bloody clash in gorakhpur
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:41 PM IST

गोरखपुर : जमीनी विवाद को लेकर गीडा क्षेत्र में दबंगों ने एक पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और फायरिंग भी की, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला
जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के खानीपुर में रविवार की सुबह दो पक्षों में बाउंड्री कराने को लेकर विवाद हो गया. जब एक पक्ष के रामरक्षा मौर्य की पत्नी बाउंड्री कराने के लिए गई तो दूसरे पक्ष के पंकज सिंह की पत्नी और रामरक्षा की पत्नी में कहासुनी हो गई. इस दौरान पंकज सिंह की पत्नी ने घर जाकर अपने परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी. पत्नी की बात सुनकर पति पंकज सिंह परिवार के अन्य सदस्यों और 10-12 अन्य लोगों को लेकर रामरक्षा मौर्या के घर पहुंच गए और बातों ही बातों में पास रखे अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और बाउंड्री को भी गिरा दिया. फायरिंग के दौरान रामरक्षा मौर्य के बेटे यशवंत मौर्य के पैर में गोली लग गई. वहीं मारपीट में रामरक्षा मौर्य और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी
घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गीडा पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय में घायलों को इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगा दी. साथ ही घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने संबंधित थानेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गोली चली है. इसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.

-अरविन्द कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक उत्तरी

गोरखपुर : जमीनी विवाद को लेकर गीडा क्षेत्र में दबंगों ने एक पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और फायरिंग भी की, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला
जनपद के गीडा थाना क्षेत्र के खानीपुर में रविवार की सुबह दो पक्षों में बाउंड्री कराने को लेकर विवाद हो गया. जब एक पक्ष के रामरक्षा मौर्य की पत्नी बाउंड्री कराने के लिए गई तो दूसरे पक्ष के पंकज सिंह की पत्नी और रामरक्षा की पत्नी में कहासुनी हो गई. इस दौरान पंकज सिंह की पत्नी ने घर जाकर अपने परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी. पत्नी की बात सुनकर पति पंकज सिंह परिवार के अन्य सदस्यों और 10-12 अन्य लोगों को लेकर रामरक्षा मौर्या के घर पहुंच गए और बातों ही बातों में पास रखे अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और बाउंड्री को भी गिरा दिया. फायरिंग के दौरान रामरक्षा मौर्य के बेटे यशवंत मौर्य के पैर में गोली लग गई. वहीं मारपीट में रामरक्षा मौर्य और उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी
घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गीडा पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय में घायलों को इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगा दी. साथ ही घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने संबंधित थानेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गोली चली है. इसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.

-अरविन्द कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक उत्तरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.