गोरखपुरः जिले के खजनी (khazani) थानाक्षेत्र के रूद्रपुर (rudrapur) गांव से बुधवार की दोपहर तीन बच्चियां अचानक गायब हो गईं. इससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गौरापार (gurapar) निवासी दुर्गविजय की दो नाबालिग बेटियां और बासुदेव की नाबालिग बेटी बुधवार की दोपहर में पास के छावनी पर टहलने निकलीं तभी से तीनों घर नहीं लौटी. एक बच्ची के रिश्तेदार वहां उन्हें बुलाने गए तो उनका कुछ पता नहीं चला. आनन-फानन में सभी रिश्तेदारों व परिचितों को संपर्क किया गया लेकिन कहीं भी उनका कुछ पता नहीं चला.
इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान
पुलिस को दी सूचना
बच्चियों का जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी. पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी है.