गोरखपुर: जिले में पादरी बाजार के मानस विहार कॉलोनी में हुनरमंदों को प्रमाणीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास और उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना अन्तर्गत रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया. केंद्र तथा प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप हुनरमंदों को प्रमाण देना है. इससे कामगार अपने कामों में दक्ष होकर बेहतर काम कर सकें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि मठ पुरोहित पवन शास्त्री रहे. कार्यशाला में पुरुष प्रशिक्षुओं को कैप और टी-शर्ट और महिला प्रशिक्षु को कैप और कोटी का वितरण किया गया.
प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा हमारे देश और प्रदेश के लोगों को स्वरोजगार बनाने के लिए इस तरह की योजना चलायी जा रही है. आने वाले समय में वह हर व्यक्ति जो खुद को किसी कारणवस अपने हुनर को सामने लाने में सक्षम नहीं है. वह अपनी पहचान का मोहताज नहीं रहेगा. इस योजना में परम्परागत हुनरमंद को इस प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा. अगले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप 50 लाख हुनरमंदों को प्रमाणीकरण करना है. इसीलिए अनेकों संस्थानों से एमओयू साइन किए गए हैं. ये संस्थाएं परंपरागत हुनर वाले लोगों को गांव ओर शहरों में खोजकर प्रशिक्षित करेंगी, जिससे वह बेहतर रोजगार परक हो सकेंगे. इसके लिए मैं भारत में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: पिता-पुत्र का अपहरण करने वाला सूदखोर गिरफ्तार
कार्यक्रम संयोजक अमित श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर लवलेश श्रीवास्तव, कौशल किशोर मिश्रा, नवनीत यादव गौरव शर्मा, सुरभि पाण्डेय समेत आदि लोग मौजूद रहे.