गोरखपुर: प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेश के क्रम में जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय स्वच्छता का विशेष अभियान शुरु हो गया है. शासन के निर्देश के क्रम में 10, 11 और 12 जुलाई को सभी ग्रामों में पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया. पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मियों की टीम ने रोस्टर के अनुसार इस कार्य में पूरे जोर शोर से जुटी रही. वहीं इसकी निगरानी भारी बारिश में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर कर रहे थे.
संक्रामक रोगों से बचाव के लिए उठाए गए कदम
ग्राम पंचायत मकरहट, विकास खण्ड पाली में हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. गांव की नालियों में ब्लीचिंग का घोल बनाकर छिड़काव किया गया. खर-पतवार, घास झाड़ियों की सफाई कराई गई. कोविड- 19 के बचाव हेतु सैनिटाइजेशन का भी कार्य कराया गया. यह अभियान जिले के 1352 ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा. जिसके लिए 3 हजार 500 लीटर हाइपोक्लोराइड का घोल विभाग को उपलब्ध हुआ है. इस स्वच्छता अभियान के पीछे मूल उद्देश्य संक्रामक बीमारियों से बचाव है जो इस बारिश में तेजी से फैलता है.
मुख्यमंत्री ने दिए थे सफाई के निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर थे. उन्होंने इंसेफेलाइटिस और जेई जैसी बीमारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था. जिसके बाद उनके शहर के साथ पूरे प्रदेश में यह अभियान 3 दिनों के लिए तय किया गया. जिसकी आज शुरुआत हो गई है जो 13 जुलाई तक चलेगी. खास बात यह रही कि भारी बारिश में भी यह अभियान गांवों में चलता दिखा और बड़े अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करते भी नजर आए.