गोरखपुर: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नकदी सहित चोरी के कई सामानों को बरामद किया गया है. बता दें कि पिछले महीने राजघाट थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इसी चोरी के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर सुल्तान का मस्जिद के पास एक मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर में 24 नवंबर की रात एक घर में ग्यारह लाख की नकदी समेत जेवर की चोरी हुई थी.
पुलिस ने चोरी किए गए 7.5 लाख के नकदी और जेवरात को बरामद किया है. घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी रवि गौड़, सुजीत कुमार और अमित शर्मा शामिल हैं, जो नौसड़ थाना गीडा के रहने वाले हैं.