गोरखपुरः जनपद के गुलरिहा इलाके को चोरों ने चोरी के लिए मुफीद मान लिया है. आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह पहले जंगल डुमरी नंबर एक में दो ज्वेलर्स की दुकान समेत 3 दुकानों में लाखों का जेवर और कपड़ा चुरा ले गए. वहीं बीती रात रामनगर चौराहे पर एक महिला के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और कपड़ा चोरी कर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी गई.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर के रामनगर चौराहा निवासिनी शकीला पत्नी कुर्बान की बेटी के आंत मे सूजन होने कारण एक सप्ताह से महराजगंज जिला अस्पताल में बेटी को लेकर भर्ती है. महिला के पति 26 दिन पहले दुबई चले गए घर पर कोई नहीं था. पीड़िता के मुताबिक बीती रात चोरों ने घर का बाउंड्री वाल पारकर घर में दाखिल हुए. आलमारी और संदूक का ताला तोड़ कर चांदी की 3 जोड़ी पायल, तीन जोड़ी पायजेब, सोने का दो जोड़ी नाक का कील, झुमका, सोने का चैन साथ ही कीमती सामान कपड़ा, मिक्सर मशीन आदि लगभग तीन लाख का सामान चुरा ले गए.
पीड़िता के घर पांच साल पहले भी हुई थी चोरी
पीड़िता शकीला बताती हैं कि पांच साल पहले भी उसके घर में चोरी हुई थी. इसमें चोर लाखों का कीमती जेवर, सामान चुरा ले गए थे. उसी दिन महिला ने गुलरिहा थाने पर तहरीर दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक उसका खुलासा नहीं हो पाया है. महिला बताती हैं कि दो बेटियों की एक साथ शादी करने की तैयारी कर रही थी. धीरे-धीरे सामान खरीद कर इकट्ठा करने में लगी थी.