गोरखपुरः जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब गोरखपुर के बैनर तले नेपाल क्लब में सहित्य, कला, संस्कृति और पत्रकारिता पर दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरुआत 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा. यह आयोजन 19-20 दिसम्बर को होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी. इसमें पूर्वांचल के विकास को लेकर भी चर्चा होगी.
19 को 'आधुनिक विश्व में सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद' संगोष्ठी
मंथन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में 'आधुनिक विश्व में सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद करेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय इतिहास लेखन संगठन के सचिव डॉ बालमुकुंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत अध्ययन केंद्र वाराणसी के अध्यक्ष डॉ राकेश उपाध्याय मौजूद रहेंगे.
20 दिसंबर को 'मीडिया आज का समय और चुनौतियां' संगोष्ठी
गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अतुल मुरारी तिवारी और महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि प्रेस क्लब हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहा है. इसी के तहत गोरखपुर में दो दिवसीय यह साहित्यिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान द्वितीय सत्र में 'मीडिया आज का समय और चुनौतियां' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के महानिदेशक डॉ. संजय द्विवेदी, अध्यक्षता मुख्य संपादक मल्टीमीडिया आई नेटवर्क नई दिल्ली अजय शुक्ला करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य डॉ शैलेंद्र मणि त्रिपाठी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान स्वर्गीय डॉक्टर राजीव केतन की स्मृति में एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रथम सत्र के दौरान अतिथियों द्वारा किया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार देंगे प्रस्तुति
पहले दिन के तीसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल होंगे. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी लोक संस्कृति में प्रस्तुतियां देंगे. मंथन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में साहित्य संस्कृति और वैचारिकता विषय पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. दूसरे सत्र में पूर्वांचल का अर्थ उदय विषय पर जनप्रतिनिधि व उद्योगपति परिचर्चा करेंगे. तीसरे सत्र में एनडीआरएफ के उपाध्यक्ष व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल आर पी शाही मुख्य अतिथि होंगे. जबकि अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें मुंबई कि गायिका पारुल मिश्र अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
पुस्तक मेला भी लगेगा
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. राजकमल, राधा कृष्ण व लोक भारती प्रकाशन नईदिल्ली व गीता प्रेस की पुस्तकें मेले में रहेंगीं. विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी.