गोरखपुरः सीएम सिटी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. विधायक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. भरी सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चूना गिराने के नाम पर वसूले गए 500 रुपये लौटाने के दौरान अपने तेवर दिखाए. उन्होंने सर्वेयर द्वारा महिला से वसूले गए 500 रुपये वापस कराए.
भाजपा विधायक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
- गोरखपुर के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं.
- योगी सरकार के चुनिंदा ईमानदार विधायकों में इनकी गिनती भी होती है.
- कभी-कभी अपने गुस्से के कारण इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
- रविवार को वह गोरखपुर के उर्वरक नगर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना जन सुनवाई शिविर में पहुंचे थे.
- एक महिला ने वेंडर सरयू इंटर प्राइजेज के सर्वेयर के वेंडर पर चूना गिराने के नाम पर 500 रुपये घूस लेने का आरोप लगाया.
विधायक ने सर्वेयर को खूब फटकार लगाई. इस दौरान उनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला ने जब झेप के मारे रुपये न लौटाने को कहा तो विधायक ने कहा कि रुपये तो देने ही पड़ेंगे. आखिरकार सर्वेयर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी और उसने महिला को रुपये ससम्मान लौटाने में ही भलाई समझी.
इसे भी पढ़ें- गाोरखपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आरोप, CAA मसले पर देश में मचे बवाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
बहुत कहने पर चूना गिराने वाले द्वारा 500 रुपये लेने की बात बताई गई. मानसिकता बदलने में समय लगता है. इतने सालों की सड़ी-गली सोच को बदलने में समय लगता है. हम बदल रहे हैं और बदल देंगे. ये भाजपा और मोदी की सरकार है.
- डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक, भाजपा