ETV Bharat / state

गोरखपुर: चूना डालने के नाम पर सर्वेयर ने वसूले रुपये, विधायक ने कराया वापस - surveyor recovered money in the name of pouring lime

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. भाजपा विधायक प्रधानमंत्री आवास योजना जन सुनवाई शिविर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चूना गिराने के नाम पर वसूले गए 500 रुपये के लिए सर्वेयर की फटकार लगाई और रिश्‍वत की रकम वापस कराई.

etv bharat
चूना डालने के नाम पर सर्वेयर ने वसूले रुपये.
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:57 PM IST

गोरखपुरः सीएम सिटी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. विधायक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. भरी सभा में उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चूना गिराने के नाम पर वसूले गए 500 रुपये लौटाने के दौरान अपने तेवर दिखाए. उन्‍होंने सर्वेयर द्वारा महिला से वसूले गए 500 रुपये वापस कराए.

चूना डालने के नाम पर सर्वेयर ने वसूले रुपये.

भाजपा विधायक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

  • गोरखपुर के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं.
  • योगी सरकार के चुनिंदा ईमानदार विधायकों में इनकी गिनती भी होती है.
  • कभी-कभी अपने गुस्‍से के कारण इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
  • रविवार को वह गोरखपुर के उर्वरक नगर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना जन सुनवाई शिविर में पहुंचे थे.
  • एक महिला ने वेंडर सरयू इंटर प्राइजेज के सर्वेयर के वेंडर पर चूना गिराने के नाम पर 500 रुपये घूस लेने का आरोप लगाया.

विधायक ने सर्वेयर को खूब फटकार लगाई. इस दौरान उनका गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला ने जब झेप के मारे रुपये न लौटाने को कहा तो विधायक ने कहा कि रुपये तो देने ही पड़ेंगे. आखिरकार सर्वेयर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी और उसने महिला को रुपये ससम्‍मान लौटाने में ही भलाई समझी.

इसे भी पढ़ें- गाोरखपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आरोप, CAA मसले पर देश में मचे बवाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

बहुत कहने पर चूना गिराने वाले द्वारा 500 रुपये लेने की बात बताई गई. मानसिकता बदलने में समय लगता है. इतने सालों की सड़ी-गली सोच को बदलने में समय लगता है. हम बदल रहे हैं और बदल देंगे. ये भाजपा और मोदी की सरकार है.
- डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक, भाजपा

गोरखपुरः सीएम सिटी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं. विधायक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. भरी सभा में उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चूना गिराने के नाम पर वसूले गए 500 रुपये लौटाने के दौरान अपने तेवर दिखाए. उन्‍होंने सर्वेयर द्वारा महिला से वसूले गए 500 रुपये वापस कराए.

चूना डालने के नाम पर सर्वेयर ने वसूले रुपये.

भाजपा विधायक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

  • गोरखपुर के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं.
  • योगी सरकार के चुनिंदा ईमानदार विधायकों में इनकी गिनती भी होती है.
  • कभी-कभी अपने गुस्‍से के कारण इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
  • रविवार को वह गोरखपुर के उर्वरक नगर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना जन सुनवाई शिविर में पहुंचे थे.
  • एक महिला ने वेंडर सरयू इंटर प्राइजेज के सर्वेयर के वेंडर पर चूना गिराने के नाम पर 500 रुपये घूस लेने का आरोप लगाया.

विधायक ने सर्वेयर को खूब फटकार लगाई. इस दौरान उनका गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला ने जब झेप के मारे रुपये न लौटाने को कहा तो विधायक ने कहा कि रुपये तो देने ही पड़ेंगे. आखिरकार सर्वेयर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी और उसने महिला को रुपये ससम्‍मान लौटाने में ही भलाई समझी.

इसे भी पढ़ें- गाोरखपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आरोप, CAA मसले पर देश में मचे बवाल के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

बहुत कहने पर चूना गिराने वाले द्वारा 500 रुपये लेने की बात बताई गई. मानसिकता बदलने में समय लगता है. इतने सालों की सड़ी-गली सोच को बदलने में समय लगता है. हम बदल रहे हैं और बदल देंगे. ये भाजपा और मोदी की सरकार है.
- डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक, भाजपा

Intro:गोरखपुरः सीएम सिटी के नगर विधायक की दबंगई एक बार फिर चर्चा में है. ये वही विधायक हैं, जिन्‍होंने ढाई साल पहले लेडी आईपीएस चारू निगम को सरेआम फटकार लगाने के बाद सुर्खियां बटोरी थी. उस समय चारू निगम के फफककर रोने के कारण विधायक जी की खूब किरकिरी भी हुई थी. लेकिन, इस बार उन्‍होंने अपनी दबंगई से ईमानदारी की मिसाल पेश की है. भरी सभा में उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चूना गिराने के नाम पर वसूले गए पांच सौ रुपए लौटाने के दौरान अपने तेवर दिखाए. उन्‍होंने महिला से सर्वेयर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये रुपए वापस नहीं करेंगे, तो जूते से मारूंगा.

Body:ये हैं गोरखपुर के नगर विधायक और बाल रोग विशेषज्ञ डा. राधामोहन दास अग्रवाल. ये किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते ही हैं. या यूं कहें अपनी आदतों के कारण सुर्खियां बिटोरने में माहिर हैं. चिकित्‍सीय सेवा के साथ राजनीति में इनका बड़ा नाम हैं. इसके अलावा ईमानदारी की ऐसी मिसाल हैं, कि टीआरपी के फेर में कुछ भी कर सकते हैं. हालांकि ये खुद भी ईमानदार विधायक हैं. सपा सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. योगी सरकार के चुनिंदा ईमानदार विधायकों में इनकी गिनती भी होती है. लेकिन, कभी-कभी अपने गुस्‍से के कारण इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.

साल 2017 में गोरखपुर के सांसद रहे योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में भाजपा की प्रदेश में सरकार बनीं. उसके कुछ ही दिन बाद आईपीएस चारू निगम के मामले में इन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि इस मामले में उनकी किरकिरी भी हुई. लेकिन उन्‍हें इसकी परवाह नहीं रही. इस बार रविवार को जब वे गोरखपुर के उर्वरक नगर वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना जन सुनवाई शिविर में पहुंचे, तो महिला ने वेंडर सरयू इंटर प्राइजेज के सर्वेयर के वेंडर पर चूना गिराने के नाम पर 500 रुपए घूस लेने का आरोप लगाया. बस फिर क्‍या था.

विधायक जी को मौका मिल गया. वे सर्वेयर को खूब बुरी तरह से फटकारने लगे. इस दौरान उनका गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिला ने जब झेप के मारे रुपए न लौटाने को कहा, तो विधायक जी ने कहा कि रुपए तो देने ही पड़ेंगे. इनके वेंडर ने कैसे रुपए ले लिए. रुपए नहीं वापस लौटाएंगे, तो जूते से मारूंगा. आखिरकार सर्वेयर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी और उसने महिला को रुपए ससम्‍मान लौटा देने में ही भलाई समझी. इस दौरान विधायक जी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा सरकार की ईमानदारी की मिसाल पेश करने लगे और वायदे के मुताबिक महिला के घर चाय पीने भी गए.

इस संबंध में भाजपा के गोरखपुर से नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि ये तो हम लोगों का रोज का काम है. प्रधानमंत्री जी का निर्देश है. जब दिल्‍ली से 100 रुपए भी चलता है, तो उसे हम लोग सुपरवाइज करते हैं. पूरा का पूरा सौ रुपए पहुंचना चाहिए. एक रुपए और एक पैसा कहीं नहीं रुक सकता है. ढाई लाख रुपए बांटे जा रहे है. उन्‍होंने कहा कि बहुत कहने पर चूना गिराने वाले द्वारा 500 रुपए लेने की बात बताई गई. उन्‍होंने कहा कि मानसिकता बदलने में समय लगता है. इतने सालों की सड़ी-गली सोच को बदलने में समय लगता है. हम बदल रहे है और बदल देंगे. ये भाजपा और मोदी जी की सरकार है.

बाइट - डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक


निखिलेश प्रताप सिंह
गोरखपुर
9453623738Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.