गोरखपुरः जिले के पिपराइच चीनी मिल के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला और गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन चुका है. बता दें कि चीनी मिल के लोकार्पण से पहले गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद सांसद रवि किशन शुक्ला ने भी यहां जनसभा को संबोधित किया.
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि महाराज जी का सपना था कि कैसे किसानों को रोजगार मिलेगा, कैसे उनका मेहनताना मिलेगा. पिछली सरकारें चीनी मिल बेच कर पैसा कमाई और आगे बढ़ गईं. गरीब लोग जीयें, मरें इससे किसी भी सरकार को कोई मतलब नहीं था. इसके बाद प्रदेश में योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी. अब गोरखपुर का चहुंमुखी विकास हो रहा है. गोरखपुर का नाम महराज जी के आर्शीवाद से पूरे देश में गूंज रहा है. फर्टिलाइजर कारखाना और चीनी मिल देख लिजिए महराज जी ने जो-जो वादा किया था उसको पूरा किया.
इसे भी पढ़ें- अशोक सिंघल का हर संकल्प पूरा होगा: केशव मौर्य
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कहा वह करके भी दिखाया. महज दो वर्षों में एम्स, खाद कारखाना, रामगढ़ ताल के अन्दर वाटर पार्क आदि बनाया गया. एक शानदार तरीके से गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने हमसे पूछा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हो. हमने कहा नहीं उत्तर प्रदेश हमको बनाना नहीं है, बल्कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में उत्तम प्रदेश बन चुका है. यह सारे आंकड़े इस बात के सबूत और गवाह हैं. आज पूरे देश में गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन में हम नंबर एक पर हैं.