गोरखपुर: राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सूबे की 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. वहीं मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी पार्टी ने अभिषेक चन्द के नाम की घोषणा कर दी है.
गोरखपुर से उम्मीदवार अभिषेक चंद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. गोरखपुर की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. जीतने के बाद शहर में शराब की दुकानों को बंद कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
सुहेलदेव पार्टी ने गोरखपुर में उतारा उम्मीदवार, रवि किशन को हराने का किया दावा
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वांचल की सभी 39 सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.
गोरखपुर: राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सूबे की 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. वहीं मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी पार्टी ने अभिषेक चन्द के नाम की घोषणा कर दी है.
गोरखपुर से उम्मीदवार अभिषेक चंद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. गोरखपुर की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. जीतने के बाद शहर में शराब की दुकानों को बंद कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
Body:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज प्रेस क्लब सभागार में वार्ता की इस दौरान गोरखपुर लोकसभा के उम्मीदवार अभिषेक चंद को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक चंद ने ईटीवी संवाददाता से बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी से से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, गोरखपुर की जिम्मेदारी मुझे मिली है। जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले शहर में शराब की दुकानों को बंद कराया जाए। ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लागू किया जाए, गोरखपुर में विकास का नया आयाम होगा। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम हमारी पार्टी करेगी।
वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार फिल्म अभिनेता रवि किशन के खिलाफ बोलते हुए कहा कि गोरखपुर की जनता बाहरी उम्मीदवारों को कभी स्वीकार नहीं करती, यह इतिहास गवाह है। इससे पहले भी गोरखपुर में मनोज तिवारी और अन्य लोग चुनाव लड़ चुके हैं, मैं 32 साल का उम्मीदवार हूं और भारतीय जनता पार्टी के 48 साल के उम्मीदवार को हराकर उन्हें वापस भेज दूंगा। भाजपा प्रत्याशी तो पहले ही हारा हुआ है, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता ही उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने ओबीसी, एससी एसटी आरक्षण की फाइल को लटका कर रखा हुआ है। इससे यहां के ओबीसी, एससी, एसटी लोगों में काफी नाराजगी है। आने वाले चुनाव में इसका परिणाम खुद-ब-खुद यह लोग भारतीय जनता पार्टी को देंगे।
बाइट - अभिषेक चन्द, उमीदद्वार - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
Conclusion: