गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान बेसहारा जानवरों के लिए प्रशासन ने एक पहल की है. सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए जिला प्रशासन ने शहर के कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं और पशु विभाग के साथ मिलकर भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की है. प्रशासन की पहल से अब मोबाइल वैन के जरिए आवारा पशुओं को भोजन और दवाइयां मिल सकेंगी. मोबाइल वैन को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बेजुबान जानवरों के लिए मोबाइल वैन का गठन
सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने पशुपालन विभाग और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं से बात कर चार सचल दस्तों का गठन किया है. वहीं गली मोहल्लों में सचल दस्ते निराश्रित पशुओं के लिए खाद्य पदार्थ बाहर रखने के लिए लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं. इस सचल दस्ते में पशु चिकित्सक डॉ सरोज चौधरी, डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉक्टर शमीम अहमद एवं फार्मासिस्ट विनय सिंह की अगुवाई में पशुपालन विभाग की चार टीमें अलग-अलग रूट पर कार्य कर रही हैं.
जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
कलेक्ट्रेट परिसर से सचल दस्ते को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि जन सहयोग से सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने इस अभियान में सहयोग देने वाली संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया है. कहा कि यह दस्ता जानवरों के बीच में जाकर उन्हें भोजन और बीमार जानवरों को दवाइयां देगा.