गोरखपुर: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. वहीं फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
सीएम योगी नगर निगम परिसर के नए भवन का शिलान्यास करने जब मंच पर पहुंचे तो उनके सम्मान और स्वागत में मेयर ने सीएम योगी को भगवान राम की पीतल से बनी प्रतिमा भेंट की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे पूरा पंडाल गूंज उठा.
कार्यक्रम में मौजूद रहे नगर विकास मंत्री
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी भी मौजूद थे. मेयर ने इस दौरान आशुतोष टंडन को राम दरबार का मोमेंटम भेंट किया गया, जिसमें भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा एक साथ थी.
देश की सर्वोच्च अदालत ने सभी के श्रद्धा का ख्याल रखते हुए राम मंदिर के बनाये जाने का आदेश दे दिया है. नगर निगम के नए भवन के शिलान्यास के दौरान सीएम और नगर विकास मंत्री का स्वागत भगवान राम की प्रतिमा देकर किया गया.
-सीताराम जायसवाल, मेयर