ETV Bharat / state

BRD के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को मिलेंगे नए उपकरण, 1.27 करोड़ की धनराशि जारी - बीआरडी मेडिकल कॉलेज का कोविड अस्पताल

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में नवीनतम उपकरणों के लिए शासन स्तर से धनराशि जारी कर दी गई है. यह धनराशि 1.27 करोड़ से ज्यादा की है.

नवीनतम उपकरणों से लैस करेगी योगी सरकार
नवीनतम उपकरणों से लैस करेगी योगी सरकार
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:04 PM IST

गोरखपुर: बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ 27 लाख 42 हजार 500 रुपये की धनराशि जारी की गई है. इस धनराशि से 50 की संख्या में मल्टीपैरा मॉनिटर व 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदे जाएंगे. गंभीर कोविड मरीजों के इलाज में इन दोनों उपकरणों से बहुत सहूलियत मिलेगी.

सीएम योगी ने दी मंजूरी

सीएम योगी के निर्देश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाले बाल चिकित्सा संस्थान को 300 बेड के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया था. कोरोना काल में अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस संबंध में बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव मिलते ही सीएम योगी ने धनराशि की वित्तीय व प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.

इसे भी पढ़ें : मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में गोरखपुर-बस्ती भविष्य के बड़े केंद्र

इस संबंध में शासन के अनुसचिव एसपी सिंह ने चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक, जिलाधिकारी और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए योगी सरकार ने 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है. इसमें से 77 लाख 50 हजार रुपये से 50 मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) और 49 लाख 92 हजार 500 रुपये से 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी पहुंचे BRD मेडिकल कॉलेज, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मरीज का पल्स रेट गिरते ही अलार्म बजा देगा नया उपकरण

मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में काफी कारगर है. यह ऐसा उपकरण है, जिसमें बीपी, ईसीजी आदि की लगातार मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही मरीज का पल्स रेट गिरते ही या सांस लेने में तकलीफ होने पर मशीन अलार्म बजा देगा. इससे नर्स व चिकित्सक को तुरंत ही सूचना मिल जाएगी और मरीज के इलाज के लिए अन्य इंतजाम हो सकेंगे. मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में ये दो मशीनें उपलब्ध हो जाने से मरीजों के इलाज की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

गोरखपुर: बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ 27 लाख 42 हजार 500 रुपये की धनराशि जारी की गई है. इस धनराशि से 50 की संख्या में मल्टीपैरा मॉनिटर व 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदे जाएंगे. गंभीर कोविड मरीजों के इलाज में इन दोनों उपकरणों से बहुत सहूलियत मिलेगी.

सीएम योगी ने दी मंजूरी

सीएम योगी के निर्देश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाले बाल चिकित्सा संस्थान को 300 बेड के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया था. कोरोना काल में अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इस संबंध में बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव मिलते ही सीएम योगी ने धनराशि की वित्तीय व प्रशासनिक मंजूरी दे दी है.

इसे भी पढ़ें : मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में गोरखपुर-बस्ती भविष्य के बड़े केंद्र

इस संबंध में शासन के अनुसचिव एसपी सिंह ने चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक, जिलाधिकारी और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए योगी सरकार ने 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है. इसमें से 77 लाख 50 हजार रुपये से 50 मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) और 49 लाख 92 हजार 500 रुपये से 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी पहुंचे BRD मेडिकल कॉलेज, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मरीज का पल्स रेट गिरते ही अलार्म बजा देगा नया उपकरण

मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में काफी कारगर है. यह ऐसा उपकरण है, जिसमें बीपी, ईसीजी आदि की लगातार मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही मरीज का पल्स रेट गिरते ही या सांस लेने में तकलीफ होने पर मशीन अलार्म बजा देगा. इससे नर्स व चिकित्सक को तुरंत ही सूचना मिल जाएगी और मरीज के इलाज के लिए अन्य इंतजाम हो सकेंगे. मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में ये दो मशीनें उपलब्ध हो जाने से मरीजों के इलाज की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.