गोरखपुरः शहर के नकहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पांच संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने की खबर जोरों पर थी. वहीं एटीएस के लोकेशन ट्रैक किए जाने कि चल रही खबरों पर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडियाकर्मियों को अपना बयान जारी करते हुए बताया कि फिलहाल इस तरह की खबर की पुष्टिकरण नहीं पाई है. करीब 1 माह पहले किसी व्यक्ति ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा था और उसकी सूचना किसी स्तर पर दी गई थी, इसकी जांच पड़ताल के लिए उनके पास मामला आया था, लेकिन जांच में इस तरह की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण बरती जा अतिरिक्त सुरक्षा
उन्होंने कहा कि फिलहाल गोरखपुर की सीमा नेपाल और बिहार जैसी सीमा से लगी हुई है. लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन सारे कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस की गश्त भी बढ़ाई गई है. कारण यह भी है कि दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक, त्योहारों का सीजन है और कहीं पर कोई चूक न हो इसलिए पुलिस मोबाइल पेट्रोलिंग पर है. इसके तहत अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. वहीं एसएसपी ने आतंकियों के जिले में दिखने कि खबर को फिलहाल पूरी तरह से सिरे से खारिज कर दिया है.
पढे़ं- गोरखपुर: पुलिस ने 60 हजार के अवैध पटाखे किये बरामद
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने आतंकी होने की संदेह की खबर बताई थी. पुलिस उस व्यक्ति तक भी पहुंच चुकी है, लेकिन ऐसा कोई फीडबैक नहीं मिल पाया है, जिसके आधार पर आतंकी होने की खबर की पुष्टि हो रही हो.