ETV Bharat / state

गोरखपुर: एसएसपी ने किया चौरा-चौरी थाने का औचक निरीक्षण, कार्रवाई में पारदर्शिता लाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 5:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरा-चौरी थाने का एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने थाना परिसर में मेस सहित थाने में रखे रजिस्टरों की जांच की.

एसएसपी.
एसएसपी ने किया चौरा चौरी थाने का निरीक्षण.

गोरखपुर: एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने गुरुवार को चौरा-चौरी स्थित थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के मालखाना, मेस और विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों की जांच की. एसएसपी ने थाने पर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया और थाने पर पारदर्शिता लाने के लिए निर्देश दिये.

जानकारी देते एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता.

महिला डेस्क की सराहना की
क्षेत्र में बाल अपराध और महिलाओं से संबंधित समस्याओं को तुरंत निपटाने के लिए थाना परिसर में महिला डेस्क बनाया गया है, जहां क्षेत्र की महिलाओं की फरियाद सुनी जाती है. इस डेस्क की देखरेख के लिए स्थानीय एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक विकास नाथ को बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने महिला डेस्क की सराहना की.

ऐतिहासिक पार्क में गंदगी की भरमार
चौरा-चौरी थाना परिसर में स्थित 4 फरवरी 1922 की घटना की याद में बना ऐतिहासिक पार्क में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. ऐतिहासिक पार्क में गेट की व्यवस्था न होने के कारण अनेक गंदगी फैलाने वाले जानवर पार्क में आकर गंदगी फैला कर चले जाते हैं, जिसके कारण पार्क बदहाल है. स्थानीय लोगों ने जिले के एसएसपी को पार्क की समस्या से अवगत नहीं कराया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव घटना की जांच के लिए SIT का किया गया गठन

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि आज मैंने थाने का निरीक्षण किया. थाने में आने का मुख्य कारण है जनता की समस्या किस प्रकार से सुनी जा रही है, यहां के जिम्मेदार कैसे काम कर रहे हैं, इनके रिकॉर्ड कैसे काम कर रहे हैं, इसके बारे में पता लगाना है. साफ-सफाई का जिक्र करते हुए एसएसपी ने मालखाने में सफाई की कमी का भी जिक्र किया.

गोरखपुर: एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने गुरुवार को चौरा-चौरी स्थित थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के मालखाना, मेस और विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों की जांच की. एसएसपी ने थाने पर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया और थाने पर पारदर्शिता लाने के लिए निर्देश दिये.

जानकारी देते एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता.

महिला डेस्क की सराहना की
क्षेत्र में बाल अपराध और महिलाओं से संबंधित समस्याओं को तुरंत निपटाने के लिए थाना परिसर में महिला डेस्क बनाया गया है, जहां क्षेत्र की महिलाओं की फरियाद सुनी जाती है. इस डेस्क की देखरेख के लिए स्थानीय एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक विकास नाथ को बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने महिला डेस्क की सराहना की.

ऐतिहासिक पार्क में गंदगी की भरमार
चौरा-चौरी थाना परिसर में स्थित 4 फरवरी 1922 की घटना की याद में बना ऐतिहासिक पार्क में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. ऐतिहासिक पार्क में गेट की व्यवस्था न होने के कारण अनेक गंदगी फैलाने वाले जानवर पार्क में आकर गंदगी फैला कर चले जाते हैं, जिसके कारण पार्क बदहाल है. स्थानीय लोगों ने जिले के एसएसपी को पार्क की समस्या से अवगत नहीं कराया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव घटना की जांच के लिए SIT का किया गया गठन

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि आज मैंने थाने का निरीक्षण किया. थाने में आने का मुख्य कारण है जनता की समस्या किस प्रकार से सुनी जा रही है, यहां के जिम्मेदार कैसे काम कर रहे हैं, इनके रिकॉर्ड कैसे काम कर रहे हैं, इसके बारे में पता लगाना है. साफ-सफाई का जिक्र करते हुए एसएसपी ने मालखाने में सफाई की कमी का भी जिक्र किया.

Intro:
चौरी चौरा।वृहस्पतिवार को गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान एसएसपी ने थाना परिसर के मालखाना मेस व विभिन्न प्रकार के रजिस्टर का भी अवलोकन कर जायजा लिया है।निरीक्षण के बाद एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता बताया कि मेरे द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया ।यह थाना अधिक दूरी पर स्थित है।एसएसपी ने आगे कहा कि मेरे यहाँ आने का मुख्य कारण है कि जनता की समस्या किस प्रकार से सुनी जा रही है।यहाँ के जिम्मेदार कैसे काम कर रहे है।इनके रिकार्ड कैसे काम कर रहे है।एसएसपी ने थाने पर मौजूद लोगों से इनका फीडबैक लिया है।थाने पर पारदर्शिता लाने के लिए आदेश भी दिया है। साफ सफाई का जिक्र करते हुए एसएसपी ने केवल मालखाने में सफाई की कमी का ज़िक्र किया है।बाकी जगह सफाई ठीक है।थाने में पुरानी मोटरसाइकिलो के निस्तारण की बात भी एसएसपी ने कहा है।लागतार सुधार की गुंजाइश है।

Body:थाना परिसर मे महिला डेस्क की एसएसपी ने की सराहना

क्षेत्र में बाल अपराध व महिलाओं से संम्बधित समस्याओं को तुरंत निपटाने के लिए थाना परिसर में महिला डेस्क बनाया गया है।जहाँ क्षेत्र की महिलाओं की फरियाद सुनी जाती है।इस डेस्क की देखरेख स्थानीय एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक विकास नाथ को बनाया गया है।




थाने के जिम्मेदारों ने एसएसपी को नही बताया ऐतिहासिक पार्क की दुष्वारिया


वृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने स्थानीय थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान एसएसपी ने थाने का चारों तरफ भ्रमण भी किया ।थाना परिसर में स्थित के 4 फरवरी 1922 की घटना की याद में बना ऐतिहासिक पार्क में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।ऐतिहासिक पार्क में गेट की व्यवस्था न होने के कारण अनेक गन्दगी फैलाने वाले वाहक जानवर पार्क में आकर गन्दगी फैला कर चले जाते है।जिसके कारण पार्क बदहाल है।बिडम्बना है कि जिले के एसएसपी को स्थानीय मातहतों ने पार्क की समस्या को नही बताया है।

Conclusion:ऐतिहासिक थाना है चौरी चौरा

4 फरवरी 1922 को गोरखपुर का चौरीचौरा काण्ड की तिथि मानी जाती है।अंग्रेजी हुकूमत के समय सम्भवत: देश का पहला यह काण्ड था जिसमें पुलिस की गोली खाकर जान गंवाने वाले आजादी के दीवानों के अलावा गुस्से का शिकार बने पुलिसवाले भी शहीद माने जाते हैं। एक तरफ पुलिसवालों को अपनी ड्यूटी के लिए शहीद माना जाता है तो दूसरी तरफ आजादी की लड़ाई में जान गवाने से सत्याग्रहियों को शहीद माना गया है । 4 फरवरी को दोनों अपनी-अपनी शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं। थाने के पास बनी समाधी पर पुलिसवाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं। वहीं अंग्रेजी पुलिस के शिकार सत्याग्रहियों को पूरा देश श्रद्धांजलि देकर नमन करता है।सत्याग्रहियों की याद में शहीद स्मारक बनाया गया है।

बाइट--डॉ सुनील गुप्ता एसएसपी गोरखपुर

अरुण यादव ईटीवी भारत चौरी चौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.