ETV Bharat / state

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की की शुरुआत, रफ्तार से कीजिए बात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल में टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर फर्म की तरफ से स्पीड बोट और जेट स्की की शुरुआत कर दी गई है. इसकी 8 से 10 मिनट की सवारी और रोमांच के लिए प्रति व्यक्ति को 100 रुपये शुल्क देना होगा.

etv bharat
स्पीड बोट और जेट स्की.
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 1:34 AM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जिले के रामगढ़ ताल सुंदरीकरण के कार्य में अब चार चांद लग गए हैं. जीडीए लगातार इस योजना के तहत शहर वासियों को नए-नए अनुभव से परिचय करा रही है. जीडीए से अनुबंध होने के बाद फर्म ने रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की के संचालन की शुरूआत कर दी है. इसके लिए फर्म ने सुरक्षा इंतजामों के साथ 2 बोट को झील में उतारा है.

रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की शुरू.

टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर फर्म की तरफ से स्पीड बोट और जेट स्की
टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर फर्म की तरफ से फिलहाल 2 बोट ही झील में उतारे गए हैं, जबकि फर्म ने जेडीए से 10 बोट को लेकर अनुबंध किया है. जेट बोट में एक साथ केवल 2 लोग ही बैठकर स्पीड का आनंद ले सकेंगे. वहीं जेट स्की में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं. 8 से 10 मिनट के रोमांच के लिए प्रति व्यक्ति को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक बोट के लिए फॉर्म की ओर से प्रशिक्षित चालक व जल पुलिस की नियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए बनाया जा रहा अत्याधुनिक वार्ड

12 से अधिक इंपोर्टेड लाइफ जैकेट
इस अनुमान से परिचय कराने के लिए फर्म ने 12 लोगों की टीम को तैयार किया है. 60 से 80 तक की स्पीड का मजा ताल के जल तरंगों पर लेने के लिए फर्म ने लाखों रुपए खर्च किए हैं. फर्म के पास चार जेट, 2 जेट अटैक, एक वॉटर स्कूटर व तीन टाइगर हिल बोट है. वहीं 12 से अधिक इंपोर्टेड लाइफ जैकेट के साथ राइडर्स इस राइड का मजा ले सकेंगे.

पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा
स्पीड बोट की देखरेख कर रहे शानू पांडे ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. जीडीए ने भी इसके लिए सख्त हिदायत दी है कि किसी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो. इसके लिए इंपोर्टेड लाइफ जैकेट, फर्स्ट एड बॉक्स सहित अन्य उपकरणों के साथ इस एडवेंचर का मजा आम लोगों को दिया जा रहा हैं. इसके लिए अनुभवी चालक वर्जन पुलिस के गोताखोर भी है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जिले के रामगढ़ ताल सुंदरीकरण के कार्य में अब चार चांद लग गए हैं. जीडीए लगातार इस योजना के तहत शहर वासियों को नए-नए अनुभव से परिचय करा रही है. जीडीए से अनुबंध होने के बाद फर्म ने रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की के संचालन की शुरूआत कर दी है. इसके लिए फर्म ने सुरक्षा इंतजामों के साथ 2 बोट को झील में उतारा है.

रामगढ़ ताल में स्पीड बोट और जेट स्की शुरू.

टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर फर्म की तरफ से स्पीड बोट और जेट स्की
टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर फर्म की तरफ से फिलहाल 2 बोट ही झील में उतारे गए हैं, जबकि फर्म ने जेडीए से 10 बोट को लेकर अनुबंध किया है. जेट बोट में एक साथ केवल 2 लोग ही बैठकर स्पीड का आनंद ले सकेंगे. वहीं जेट स्की में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं. 8 से 10 मिनट के रोमांच के लिए प्रति व्यक्ति को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक बोट के लिए फॉर्म की ओर से प्रशिक्षित चालक व जल पुलिस की नियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए बनाया जा रहा अत्याधुनिक वार्ड

12 से अधिक इंपोर्टेड लाइफ जैकेट
इस अनुमान से परिचय कराने के लिए फर्म ने 12 लोगों की टीम को तैयार किया है. 60 से 80 तक की स्पीड का मजा ताल के जल तरंगों पर लेने के लिए फर्म ने लाखों रुपए खर्च किए हैं. फर्म के पास चार जेट, 2 जेट अटैक, एक वॉटर स्कूटर व तीन टाइगर हिल बोट है. वहीं 12 से अधिक इंपोर्टेड लाइफ जैकेट के साथ राइडर्स इस राइड का मजा ले सकेंगे.

पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा
स्पीड बोट की देखरेख कर रहे शानू पांडे ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है. जीडीए ने भी इसके लिए सख्त हिदायत दी है कि किसी प्रकार से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान न हो. इसके लिए इंपोर्टेड लाइफ जैकेट, फर्स्ट एड बॉक्स सहित अन्य उपकरणों के साथ इस एडवेंचर का मजा आम लोगों को दिया जा रहा हैं. इसके लिए अनुभवी चालक वर्जन पुलिस के गोताखोर भी है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.