ETV Bharat / state

Murder In Gorakhpur : पिता की हत्या करने के बाद शव के पास कुल्हाड़ी लेकर बैठा रहा बेटा - property dispute in Gorakhpur

गोरखपुर जिले में संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटनास्थल से ही हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गीडा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:48 PM IST

गोरखपुरः जिले के गीडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां संपत्ति के विवाद में शुक्रवार रात को एक बेटे ने अपने पिता की ही निर्मम हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हत्या करने के बाद हत्यारा बेटा पिता के शव के पास ही कुल्हाड़ी लेकर बैठा रहा. वह कहीं भी नहीं भागा. शायद इस घटना को अंजाम देने के बाद वह पश्चाताप करने की वजह से पिता के शव के पास सुन्न होकर बैठा रहा. हत्या करने के वक्त बेटा इतना क्रूर हो गया कि अपने पिता के दोनों हाथ की दोनों कलाइयों काटकर अलग कर दी.

बेटे ने खुद कबूल किया जुर्म
पूरा मामला गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा जीतपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस घटना को बेटे ने रात में अंजाम दिया. सुबह होने पर लोगों को जब यह मंजर दिखाई दिया तो लोग हैरान हो गये. बेटे ने खुद अपना जुर्म कबूल किया. वह कह रहा था कि 'घर में चल रहे संपत्ति के विवाद से वह परेशान हो गया था. पिता संपत्ति बेचना चाहते थे और घरवाले इसके विरोध में थे. वहीं, घटना के बाद परिवार वालों ने मिलकर हत्यारे निर्मित निषाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

शराब का आदी था पिता
आरोपी बेटे ने बताया कि उसका पिता मनोज उर्फ बुक्कल शराब का आदी था. वह इस चक्कर में संपत्ति को बेचना चाहता था. इसी बात को लेकर शुक्रवार रात में उससे विवाद हुआ. इसके बाद पिता सोने चला गया. वहीं, बेटा भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर देने के लिए उनके पास गया. इस बीच पिता ने बीच-बचाव करने के लिए जब हाथ आगे बढ़ाया तो कुल्हाड़ी से वार कर उसका हाथ काट दिया. फिर गले पर वार कर पिता की हत्या कर दी.

इंस्पेक्टर मोहन मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल क्षेत्र में इस तरह की घटना को अंजाम देने से बेटे और पिता के रिश्ते पर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, पुलिस घटना की अन्य वजहों की भी तलाश में जुटी है.

पढ़ेंः बहराइच में कपड़ा व्यापारी को चाकू मारकर बदमाश ले गए पैसों से भरा बैग

गोरखपुरः जिले के गीडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां संपत्ति के विवाद में शुक्रवार रात को एक बेटे ने अपने पिता की ही निर्मम हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हत्या करने के बाद हत्यारा बेटा पिता के शव के पास ही कुल्हाड़ी लेकर बैठा रहा. वह कहीं भी नहीं भागा. शायद इस घटना को अंजाम देने के बाद वह पश्चाताप करने की वजह से पिता के शव के पास सुन्न होकर बैठा रहा. हत्या करने के वक्त बेटा इतना क्रूर हो गया कि अपने पिता के दोनों हाथ की दोनों कलाइयों काटकर अलग कर दी.

बेटे ने खुद कबूल किया जुर्म
पूरा मामला गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा जीतपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस घटना को बेटे ने रात में अंजाम दिया. सुबह होने पर लोगों को जब यह मंजर दिखाई दिया तो लोग हैरान हो गये. बेटे ने खुद अपना जुर्म कबूल किया. वह कह रहा था कि 'घर में चल रहे संपत्ति के विवाद से वह परेशान हो गया था. पिता संपत्ति बेचना चाहते थे और घरवाले इसके विरोध में थे. वहीं, घटना के बाद परिवार वालों ने मिलकर हत्यारे निर्मित निषाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

शराब का आदी था पिता
आरोपी बेटे ने बताया कि उसका पिता मनोज उर्फ बुक्कल शराब का आदी था. वह इस चक्कर में संपत्ति को बेचना चाहता था. इसी बात को लेकर शुक्रवार रात में उससे विवाद हुआ. इसके बाद पिता सोने चला गया. वहीं, बेटा भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर देने के लिए उनके पास गया. इस बीच पिता ने बीच-बचाव करने के लिए जब हाथ आगे बढ़ाया तो कुल्हाड़ी से वार कर उसका हाथ काट दिया. फिर गले पर वार कर पिता की हत्या कर दी.

इंस्पेक्टर मोहन मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल क्षेत्र में इस तरह की घटना को अंजाम देने से बेटे और पिता के रिश्ते पर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, पुलिस घटना की अन्य वजहों की भी तलाश में जुटी है.

पढ़ेंः बहराइच में कपड़ा व्यापारी को चाकू मारकर बदमाश ले गए पैसों से भरा बैग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.