गोरखपुर: समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि गरीब और पीड़ितों के हित में योगी सरकार जितना बेहतर कार्य कर रही है, इससे पहले किसी और सरकारों ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि विधवाओं को पेंशन देने का मामला हो या फिर गरीब बेटियों के शादी का, योगी सरकार ने इसमें रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है, जिसकी तुलना किसी सरकार से नहीं की जा सकती है. ये बातें रमापति शास्त्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.
जिलों को किया जा रहा पुरस्कृत
बता दें कि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोरखनाथ मंदिर में आयोजित महंत दिग्विजय नाथ और अवेद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में जो जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है. वहीं जो जिले इसमें लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें दंडित भी किया जा रहा है.
अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि योगी सरकार की कल्पना ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचाना है. इसलिए इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जहां 22 लाख लोगों को छात्रवृत्ति दी जाती थी, वहीं इस सरकार में 44 लाख हो गई है. 59 हजार से ज्यादा बेटियों की शादी इस सरकार में संपन्न हुई है.
तीन दिन से जिले में डेरा डाले हैं मंत्री
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री पिछले तीन दिनों से गोरखपुर में ही हैं और वह गोरखपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मौजूद हैं तो वह अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं. गोरखनाथ मंदिर परिसर में पिछले एक सप्ताह से महंत अवैद्यनाथ और दिग्विजय नाथ का पुण्यतिथि समारोह चल रहा है, जिसमे केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हो रहे हैं.