ETV Bharat / state

गोरखपुर में मिले कोरोना के 6 नए मामले, संख्या हुई 27 - गोरखपुर कोरोना न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 6 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना के 6 नए मामले आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है.

गोरखपुर डीएम के विजयेंद्र पांडियन
गोरखपुर डीएम के विजयेंद्र पांडियन
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:02 PM IST

गोरखपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के वायोरालॉजिकल लैब से बुधवार सुबह 9:30 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. ये सभी गीडा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इसके बाद इन मरीजों को अब मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है.

इन 6 नए मामलों में 2 मरीज कैंपियरगंज, 2 मरीज पिपराइच, एक खोराबार और एक मरीज झरना टोला के रहना वाला है. इन 6 मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो गई है. वहीं दो की मौत भी हो चुकी है.

मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 हैं. तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी और डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने इन मामलों की पुष्टि की है. वहीं, ये मरीज जिन क्षेत्रों के हैं, वहां सैनिटाइज करने और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में प्रशासन जुट गया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो पैदल या ट्रक-बस से गोरखपुर पहुंचे थे. सबसे पहले इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसके बाद इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें अब कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुरः एक ही बिल से निकले सैकड़ों सांप, ग्रामीण रह गए दंग

गोरखपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के वायोरालॉजिकल लैब से बुधवार सुबह 9:30 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए हैं. ये सभी गीडा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इसके बाद इन मरीजों को अब मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है.

इन 6 नए मामलों में 2 मरीज कैंपियरगंज, 2 मरीज पिपराइच, एक खोराबार और एक मरीज झरना टोला के रहना वाला है. इन 6 मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27 हो गई है. वहीं दो की मौत भी हो चुकी है.

मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 हैं. तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी और डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने इन मामलों की पुष्टि की है. वहीं, ये मरीज जिन क्षेत्रों के हैं, वहां सैनिटाइज करने और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में प्रशासन जुट गया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो पैदल या ट्रक-बस से गोरखपुर पहुंचे थे. सबसे पहले इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसके बाद इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें अब कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुरः एक ही बिल से निकले सैकड़ों सांप, ग्रामीण रह गए दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.