गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के बीच रक्षाबंधन के पर्व पर गोरखपुर में अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार के तौर पर पौधा दिया.
गोरखपुर के नगर निगम परिसर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ये आयोजन किया गया. जहां हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म की बहनों ने मुस्लिम भाईयों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं बहनों ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी रक्षा का भी वादा किया. भाइयों ने भी बहनों को उपहार स्वरूप कंगन और पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया. हर साल राजनीतिज्ञ और समाजसेवी आफताब अहमद और किरण श्रीवास्तव की ओर से रक्षाबंधन के इस अनोखे आयोजन का सभी साक्षी बनते हैं. इसके पहले उन्होंने तिलक लगाकर भाइयों को मुंह मीठा किया.
आमिर अंसारी ने कहा कि वे लोग ये संदेश देने का प्रयास किए हैं कि हिन्दू-मुस्लिम सभी भाई-बहन एकता के साथ रहें. चाहे हिन्दू या मुसलमान. वे लोग धर्म और जाति न देखें. वे सबकी सुरक्षा का संदेश देने के लिए निकले हैं. उन लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे और उपहार भी बहनों को भेंट किया है.
किरण श्रीवास्तव कहती हैं कि आज उन लोगों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है. मुस्लिम भाइयों की कलाई पर रक्षा बांधकर उनसे सुरक्षा का वादा लिया है. भाइयों ने उनकी सुरक्षा का वचन दिया है. उपहार स्वरूप उन्हें पौधा मिला है. पौधा जैसे-जैसे बढ़ेगा, उनका प्यार भी बढ़ता रहेगा. आने वाले समय में लोगों को ये सोचना और समझना चाहिए कि हम सभी एक ही हैं. जाति-धर्म मनुष्य के ही बनाए हुए हैं.
हसीना खातून ने बताया कि मुसलमान भाइयों को राखी बांधकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. हिन्दू और मुस्लिम सभी भाई बराबर हैं. हमें इन मसलों पर राजनीति करने की बजाए देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए.
आफताब अहमद बतातें हैं कि हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग रक्षाबंधन के पर्व को मिल-जुलकर मनाते हैं. ये भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है. उपहार में इन लोगों ने एक पौधा दिया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी उन्हें उपहार दिया गया. वे कहते हैं कि बहनों को आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने उनकी रक्षा का संकल्प भी लिया है.
इसे भी पढें- Happy Raksha Bandhan 2021: इन मैसेज, कोट्स से विश करें भाई-बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार