ETV Bharat / state

गोरखपुर में बोले सीएम योगी, कांग्रेस पार्टी हर बुराई की जड़ है

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जटाशंकर स्थित शिवालिक स्कूल में सिख और पंजाबी समाज के लोगों के बीच पहुंचे. सिख और पंजाबी समाज ने सीएम योगी का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.
author img

By

Published : May 12, 2019, 8:30 PM IST

गोरखपुर : सीएम योगी रविवार को जिले में जटाशंकर स्थित शिवालिक स्कूल में सिख और पंजाबी समाज के लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की और कहा फिर इस बार देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में देना है.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

सीएम योगी के संबोधन के प्रमुख अंश

  • सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में हम सबकी उपयोगिता है और वोट जरूर डाले.
  • पूर्व उप लोकसभा चुनाव में 6 हजार लोग चार पहिया से नेपाल घूमने गए थे, उप चुनाव हारने पर बदनामी हुई थी.
  • मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, दायरा भी सामाजिक होना चाहिए. परिवार, समाज, शहर और देश के बारे में सोचना चाहिए.
  • देश सुरक्षित नहीं है तो कोई सुरक्षित नहीं है.
  • कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने 1984 में दंगे का हल्का बयान दिया.
  • उस पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है, जो पार्टी हर बुराई की जड़ है, जो गलत बयानबाजी करती है.
  • लोकतंत्र के इस पर्व को हंसी उल्लास की तरह आप लोग मनाएं.
  • अगर आप मजबूत होंगे तो हम मजबूत होंगे तभी जाकर यह देश भी मजबूत होगा. अपने देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में सौंपे.

गोरखपुर : सीएम योगी रविवार को जिले में जटाशंकर स्थित शिवालिक स्कूल में सिख और पंजाबी समाज के लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की और कहा फिर इस बार देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में देना है.

सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

सीएम योगी के संबोधन के प्रमुख अंश

  • सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में हम सबकी उपयोगिता है और वोट जरूर डाले.
  • पूर्व उप लोकसभा चुनाव में 6 हजार लोग चार पहिया से नेपाल घूमने गए थे, उप चुनाव हारने पर बदनामी हुई थी.
  • मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, दायरा भी सामाजिक होना चाहिए. परिवार, समाज, शहर और देश के बारे में सोचना चाहिए.
  • देश सुरक्षित नहीं है तो कोई सुरक्षित नहीं है.
  • कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने 1984 में दंगे का हल्का बयान दिया.
  • उस पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है, जो पार्टी हर बुराई की जड़ है, जो गलत बयानबाजी करती है.
  • लोकतंत्र के इस पर्व को हंसी उल्लास की तरह आप लोग मनाएं.
  • अगर आप मजबूत होंगे तो हम मजबूत होंगे तभी जाकर यह देश भी मजबूत होगा. अपने देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में सौंपे.
Intro:गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर जटाशंकर स्थित शिवालिक स्कूल में सिख और पंजाबी समाज के लोगो के बीच पहुँचे सिख समाज और पंजाबी ने सीएम योगी का माल्यार्पण कर किया अभिनन्दन किया ।Body:सीएम योगी ने लोगो से बिजेपी को वोट करने की अपील किया और कहा फिर इस बार देश का बाग डोर एक सुरक्षित हाथो में देना है।

सीएम योगी ने कहा लोक तंत्र में हम सबकी उपयोगिता है। वोट जरूर डाले। पूर्व उप लोकसभा चुंनाव में 6 हजार चारपहिया से नेपाल घूमने गए थे, उप चुनाव हारने पर बदनामी हुई थी।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है दायरा भी सामाजिक होना चाहिए परिवार समाज शहर और देश के बारे में सोचना चाहिए। देश सुरक्षित नही है तो कोई सुरक्षित नही है। कांग्रेस के बड़े सैम पित्रोदा 1984 में दंगे का हल्का बयान दिया। उस पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है। वह पार्टी हर बुराई की जड़ है। जो गलत बयान बाजी करती है
डोकलम में भारत का बिजय भूटान के साथ है। पाकिस्तान का स्वर बदल गया है। परमाणु बम की धमकी अब उसी की भाषा मे जबाब दिया है। मोदी बोलते है तो इमरान के पसीने छूटते है। गोरखपुर में विकास हुआ है एयर सेवाएं अच्छी हुई है।
गोरखपुर में बदलाव हुआ है हमे बिजली के लिए आंदोलन करना पड़ता था। इंसेफ्लाइटिस से पहले अगस्त महीने में 150 मौते होती थी। अब इस पर लगाम लगा है। हमारी नजर आकडो को देखता था। इस बर्ष बीआरडी मेडिकल केवल मौते 6 हो गयी । बहुत परिवर्तन हुआ है
और जल्द ही एम्स पूरी तरह से चालू हो जाये गा।

लोकतंत्र के इस पर्व को हँसी उल्लास की तरह आप लोग मानये।Conclusion:सीएम योगी ने कहा कि अगर आप मजबूत होंगे तो हम मजबूत होंगे तभी जाकर यह देश भी मजबूत होगा और हमें इस लोकतंत्र के पर्व को हंसी खुशी से मनाएं।
और अपने देश का बागडोर एक सुरक्षित हाथो में सौपे।

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.