गोरखपुर : सीएम योगी रविवार को जिले में जटाशंकर स्थित शिवालिक स्कूल में सिख और पंजाबी समाज के लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की और कहा फिर इस बार देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में देना है.
सीएम योगी के संबोधन के प्रमुख अंश
- सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में हम सबकी उपयोगिता है और वोट जरूर डाले.
- पूर्व उप लोकसभा चुनाव में 6 हजार लोग चार पहिया से नेपाल घूमने गए थे, उप चुनाव हारने पर बदनामी हुई थी.
- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, दायरा भी सामाजिक होना चाहिए. परिवार, समाज, शहर और देश के बारे में सोचना चाहिए.
- देश सुरक्षित नहीं है तो कोई सुरक्षित नहीं है.
- कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने 1984 में दंगे का हल्का बयान दिया.
- उस पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है, जो पार्टी हर बुराई की जड़ है, जो गलत बयानबाजी करती है.
- लोकतंत्र के इस पर्व को हंसी उल्लास की तरह आप लोग मनाएं.
- अगर आप मजबूत होंगे तो हम मजबूत होंगे तभी जाकर यह देश भी मजबूत होगा. अपने देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में सौंपे.