गोरखपुर : अखिल भारतीय मिनी चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाडी शिवम ने हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है. महराष्ट्र में आयोजित सात दिवसीय सत्ताइसवीं वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में गोरखपुर के शिवम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गोल्ड जीतकर जब शिवम अपने गांव वापस आए तो ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया.
जवानों को देख हुआ प्रेरित
- जिले के जंगल हरपुर के गुलबहवा निवासी शिवम यादव सेन्ट पाल स्कूल में कक्षा नौ के छात्र हैं.
- उनके पिता योगेन्द्र यादव एसएसबी में हेडकांस्टेबल के पद पर गोरखपुर में तैनात हैं.
- शिवम ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है.
- उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उन्हें बास्केटबॉल खेलना पसंद था.
- एसएसबी कैम्पस में जवानों को वॉलीबॉल खेलते हुए देख प्रेरित हुआ और वॉलीबॉल खेलना शुरु कर दिया.
पिछले दिनों प्रयागराज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बन गया. शिवम का कहना है कि आगे पढाई के साथ-साथ खेलता भी रहूंगा.
महाराष्ट्र में पहला टूर्नामेंट खेलने का मिला मौका
शिवम ने बताया कि विगत 21 से 26 अप्रैल तक महाराष्ट्र के कोपर गांव शिरडी में सत्ताईसवीं मिनी वॉलीबॉल नेशनल चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिला. इसमें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से नवाजा गया.