ETV Bharat / state

गोरखपुर: शहीद बाबा के आस्ताने से अगरबत्ती लेने पर मुसाफिरों का सफर होता है सुहाना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शहीद बाबा की मजार गंगा-जमुनी तहजीब का केंद्र बनी हुई है. राहगीरों की ऐसी मान्यता है कि प्रसाद के रूप में अगरबत्ती ले जाने से सफर में दिक्कतें नहीं आती हैं.

मजार बना गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:34 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर-महराजगंज जनपद को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा की मजार हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र ही नहीं, बल्कि गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा संगम भी मानी जाती है. इस रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर अगरबत्ती प्रसाद के रूप में अपने साथ लेकर ही आगे बढ़ते हैं.

मजार बनी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल.

हमारी संस्कृति ही भारत देश की पहचान है, जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब का संगम हमारे संस्कारों की भव्यता को और मनमोहक बना देता है. बात अगर आस्था से जुड़ी है तो सिर्फ विश्वास रखना ही काफी है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनपद के बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना देता है. यहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग आस्था रखते हैं. यहां गंगा-जमुनी तहजीब का संगम देखने को मिलता है.

प्रसाद के रूप में ले जाते हैं अगरबत्ती
मुरादें पूरी होने पर हर वर्ग के लोग चादर और मुर्गा प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. उधर से गुजरने वाले सभी धर्म के मुसाफिरों की सवारी साधनों में ब्रेक लग जाता है. लोग आस्ताने से अधजली अगरबत्ती प्रसाद के रूप में लेकर ही आगे बढ़ते हैं. अगरबत्ती को प्रसाद के रूप में लेने वाले राहगीरों में ऐसी आस्था है कि इससे उनका सफर सुहाना हो जाता है और मंजिल तक पहुंचने के लिए बाबा की कृपा बनी रहती है. रास्तों में आने वाली बला टल जाती है.

अगरबत्ती लेने पर सफर होता है सुहाना
गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना क्षेत्र में काफी चर्चित है. उस रास्ते से गुजरने वाले अधिकतर राहगीर अपनी गाड़ियों को रोक कर अधजली अगरबत्ती को इच्छा के मुताबिक कीमत दान देकर लेते हैं. ऐसी उनकी मान्यता है कि वहां से अगरबत्ती लेने पर सफर में आने वाली बलाएं शहीद बाबा की कृपा से टल जाती है.

क्या कहते है जिम्मेदार
वहां के इमाम हाफिज मुहम्मद ग्यासुद्दीन बताते हैं कि सदियों पहले यहां कुछ नहीं था. यहां बिल्कुल सुनसान सिंगल सड़क थी. इक्का-दुक्का गाड़ियों का आवागमन होता था. एक बार इसी रास्ते से रात के दूसरे पहर में एक गाड़ी वाला गुजर रहा था. वाहन चलाते समय उसको नींद आ गई. उसकी गाड़ी हादसे का शिकार होते-होते बच गई. वह व्यक्ति रुका और आस्ताने पर जो लोग मौजूद थे उनको बताया कि वाहन चलते समय मुझको नींद आ गई थी. मुझको ऐसा महसूस हुआ कि मेरे पीछे कोई बुजुर्ग आकर खड़ा हो गया, जिसने हमारी गाड़ी का हादसा होने से बचा लिया. उसने वहीं अगरबत्ती जलाई. तभी से अगरबत्ती लेने का सिलसिला शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है शहीद बाबा का आस्ताना

राहगीर मुकुल गुप्ता का मानना है कि अगरबत्ती के रूप में बाबा की दुआएं लेते हैं. यह हमारी श्रद्धा है. हम जब भी इधर से गुजरते हैं रुक कर बाबा को सलामी देकर ही आगे जाते हैं.

यहां के लोगों में सदियों से ऐसी मान्यता है कि बाबा से जो भी लोग मन्नते मांगते हैं वह पूरी होती है. पूरी होने के बाद वह यहां आकर प्रसाद चढ़ाते हैं. लगभग हर वर्ग के लोग यहां आते हैं और यहां किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं है. हिन्दू-मुस्लिम सबकी आस्था बाबा से जुड़ी है.
-सर्वेश सिंह, ग्राम प्रधान

गोरखपुर: गोरखपुर-महराजगंज जनपद को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा की मजार हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र ही नहीं, बल्कि गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा संगम भी मानी जाती है. इस रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर अगरबत्ती प्रसाद के रूप में अपने साथ लेकर ही आगे बढ़ते हैं.

मजार बनी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल.

हमारी संस्कृति ही भारत देश की पहचान है, जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब का संगम हमारे संस्कारों की भव्यता को और मनमोहक बना देता है. बात अगर आस्था से जुड़ी है तो सिर्फ विश्वास रखना ही काफी है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनपद के बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना देता है. यहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी धर्म के लोग आस्था रखते हैं. यहां गंगा-जमुनी तहजीब का संगम देखने को मिलता है.

प्रसाद के रूप में ले जाते हैं अगरबत्ती
मुरादें पूरी होने पर हर वर्ग के लोग चादर और मुर्गा प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. उधर से गुजरने वाले सभी धर्म के मुसाफिरों की सवारी साधनों में ब्रेक लग जाता है. लोग आस्ताने से अधजली अगरबत्ती प्रसाद के रूप में लेकर ही आगे बढ़ते हैं. अगरबत्ती को प्रसाद के रूप में लेने वाले राहगीरों में ऐसी आस्था है कि इससे उनका सफर सुहाना हो जाता है और मंजिल तक पहुंचने के लिए बाबा की कृपा बनी रहती है. रास्तों में आने वाली बला टल जाती है.

अगरबत्ती लेने पर सफर होता है सुहाना
गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना क्षेत्र में काफी चर्चित है. उस रास्ते से गुजरने वाले अधिकतर राहगीर अपनी गाड़ियों को रोक कर अधजली अगरबत्ती को इच्छा के मुताबिक कीमत दान देकर लेते हैं. ऐसी उनकी मान्यता है कि वहां से अगरबत्ती लेने पर सफर में आने वाली बलाएं शहीद बाबा की कृपा से टल जाती है.

क्या कहते है जिम्मेदार
वहां के इमाम हाफिज मुहम्मद ग्यासुद्दीन बताते हैं कि सदियों पहले यहां कुछ नहीं था. यहां बिल्कुल सुनसान सिंगल सड़क थी. इक्का-दुक्का गाड़ियों का आवागमन होता था. एक बार इसी रास्ते से रात के दूसरे पहर में एक गाड़ी वाला गुजर रहा था. वाहन चलाते समय उसको नींद आ गई. उसकी गाड़ी हादसे का शिकार होते-होते बच गई. वह व्यक्ति रुका और आस्ताने पर जो लोग मौजूद थे उनको बताया कि वाहन चलते समय मुझको नींद आ गई थी. मुझको ऐसा महसूस हुआ कि मेरे पीछे कोई बुजुर्ग आकर खड़ा हो गया, जिसने हमारी गाड़ी का हादसा होने से बचा लिया. उसने वहीं अगरबत्ती जलाई. तभी से अगरबत्ती लेने का सिलसिला शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है शहीद बाबा का आस्ताना

राहगीर मुकुल गुप्ता का मानना है कि अगरबत्ती के रूप में बाबा की दुआएं लेते हैं. यह हमारी श्रद्धा है. हम जब भी इधर से गुजरते हैं रुक कर बाबा को सलामी देकर ही आगे जाते हैं.

यहां के लोगों में सदियों से ऐसी मान्यता है कि बाबा से जो भी लोग मन्नते मांगते हैं वह पूरी होती है. पूरी होने के बाद वह यहां आकर प्रसाद चढ़ाते हैं. लगभग हर वर्ग के लोग यहां आते हैं और यहां किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं है. हिन्दू-मुस्लिम सबकी आस्था बाबा से जुड़ी है.
-सर्वेश सिंह, ग्राम प्रधान

Intro:गोरखपुर महराजगंज जनपद को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का मजार हिन्दू मुस्लिम सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए आस्था केन्द्र ही नही बल्कि गंगा जमुनी तहजीब का आनोखा संगम भी माना जाता है. उस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर अगरबत्ती प्रसाद के रुप में ग्रहण करके ही आगे बढ़ते है.

पिपराइच गोरखपुरः हमारी संस्कृति ही भारत देश की पहचान है. जिसमें गंगा जमुनी तहजीब का संगम हमारे संस्कारों की भव्यता को और मनमोहक बना देता है. बात अगर आस्था से जुडी है तो सिर्फ विश्वास रखना ही काफी है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनपद के बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना देता है. वहां पर हिन्दू मुस्लिम सभी धर्म के लोग आस्था रखते है. जहां गंगा जमुनी तहजीब का संगम होता देखने को मिलता है. मुरादें पूरी होने पर हर वर्ग के लोग चादर और मुर्गा प्रसाद के रुप में चढ़ाते हे. उधर से गुजरने वाले सभी धर्म के मोसाफिरो की सवारी साधनों में ब्रेक लग जाता है. आस्ताने से अधजली अगरबत्ती प्रसाद के रुप में लेकर ही आगे बढ़ते. अगरबत्ती प्रसाद लेने वाले राहगीरों में ऐसी आस्था है कि प्रासाद लेने से उनका सफर सुहाना हो जाता है. और मंजिल पहूंचने तक बाबा की कृपा बनी रहती है. राहों में आनेवाली मुसीबत बला टल जाती है.Body:$अगरबत्ती लेने पर सफर होता है सुहाना$

गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर बरगदहीं स्थित शहीद बाबा का आस्ताना क्षेत्र में काफि चर्चित है. उस रास्ते गुजरने वाले अधिकांश राहगीर अपनी गाड़ियों को रोक कर अधजली अगरबत्ती का इच्छा मुताबिक कीमत दान देकर लेते है. ऐसी उनकी मान्याता है कि वहां से अगरबत्ती लेने पर सफर में आने वाली बलाएं शहीद बाबा की कृपा टल जाती है मोसाफिर महफूज रहते है और सफर सुहाना हो जाता है.

$क्या कहते है जिम्मेदार$

वहां के ईमाम हाफिज मुहम्मद ग्यासुद्दीन बताते है कि सदियों पहले जब यहाँ ईर्दगिर्द कुछ नही बिल्कुल सुनसान था सिंगल सड़क थी. इक्का दुक्का गाड़ियों का आवागमन होता है. इसी रास्ते रात के दुसरे पहर एक गाड़ी वाला इधर से गुजर रहा था. वाहन चलाते समय उसको नीद आ गई. उसकी गाड़ी हादसे का शिकार होते होते बच गया. वह व्यक्ति वहां रुका आस्ताने पर जो लोग मौजूद थे उनको बताया कि वाहन चलते समय मुझको नीद आ गई. मुझको ऐसा महसूस हुआ कि मेरे पीछे कोई बुजुर्ग आकर खड़ा हो गया जिसने हमारी गाड़ी का हासदसा होने से बचा लिया. वही अगरबत्ती जलाया. तभी से अगरबत्ती लेने का सिलसिला सुरु हुआ.

बाइट- हाफिज ग्यासुद्दीन बरकाती (आस्ताना मस्जिद इमाम)Conclusion:अगरबत्ती के रुप में बाबा की दुआएं लेते है यह हमारी श्रद्धा है. घर पूजी नेकी में बरकत मिले बाबा करम से अल्लाह ताला की दुआ से. हम जब भी इधर से गुजरते है रुक कर बाबा को सलामी देकर ही आगे जाता है.

बाइट-मुकुल गुप्ता (राहगीर)

यहां के लोगों में सदियों से ऐसी मान्यता है कि बाबा से जोभी लोग मन्नते मांगते है पूरा होती है. पुरा होने के बाद यहाँ आकर मन्नत के ऐतबार से प्रसाद चढाते है. लगभग हर वर्ग के लोग आते है. किसी के लिए कोई भेदभाव नही है. हिन्दू मुस्लिम सबकी आस्था बाबा से जुड़ी है.

बाइट- सर्वेश सिंह (ग्राम प्रधान)

रफिउल्लाह अन्सारी-8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.