गोरखपुर: विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर आम लोगों को बचाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करवा रही है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजीएम पीसी बरोड़ के नेतृत्व में बैंक की एक टीम ने शनिवार को गोरखपुर पुलिस को 10 हजार सुरक्षा किट और मास्क प्रदान किए, जिससे ड्यूटी के दौरान वो अपनी सुरक्षा कर सकें.
इस दौरान डीआईजी गोरखपुर रेंज राजेश डी मोदक की धर्मपत्नी ज्योति मोदक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी उपस्थिति रहे. इस मौके पर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रूप से ड्यूटी करने की सल्लाह दी गई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर के डीजीएम पीसी बड़ोद का धन्यवाद दिया.