ETV Bharat / state

गोरखपुर: एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण, खामियों को लेकर जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं, उन्हें अविलम्ब ठीक करें.

etv bharat
एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 4:57 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक द्वारा शनिवार को मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने सर्वप्रथम सचिव कार्यालय में रखे रजिस्टर को चेक किया, जिसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाजों की देख-रेख और उन्हें सुरक्षित कैसे रखा जा रहा है, इस बारे में पूछताछ किया. उन्होंने नमी मापक यंत्र के बारे में पूछा और उसे चलाने के लिए कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.

एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण.

एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण

  • जिले के सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र को चलाने के बारे में कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
  • उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाज की पक्की रसीद देने की पूछताक्ष की.
  • इस दौरान कर्मचारियों ने कम्यूटर में नेट न चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
  • इसके बाद मैडम ने मंडी परिसर में लगीं दुकानों का लाइसेंस चेक किया, जिसे दुकानदार दिखाने में असफल रहे.
  • एसडीएम ने मंडी गेट के द्वारा आने वाली गाड़ियों को चेक करने, गेट पास, रजिस्टर इंट्री, गेट पर तैनात गेटमैन आदि चीजों के बारे में काफी गहनता से पूछताछ की.
  • जिसपर सचिव ने कहा कि यह सारी चीजें हम फॉलो करते हैं.
  • मैडम ने सचिव को हिदायत दी कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं, उन्हें अविलम्ब ठीक करें.

गोरखपुर: सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक द्वारा शनिवार को मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने सर्वप्रथम सचिव कार्यालय में रखे रजिस्टर को चेक किया, जिसके बाद उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाजों की देख-रेख और उन्हें सुरक्षित कैसे रखा जा रहा है, इस बारे में पूछताछ किया. उन्होंने नमी मापक यंत्र के बारे में पूछा और उसे चलाने के लिए कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.

एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण.

एसडीएम ने किया मंडी परिसर का निरीक्षण

  • जिले के सहजनवां एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र को चलाने के बारे में कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूट गए.
  • उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए अनाज की पक्की रसीद देने की पूछताक्ष की.
  • इस दौरान कर्मचारियों ने कम्यूटर में नेट न चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
  • इसके बाद मैडम ने मंडी परिसर में लगीं दुकानों का लाइसेंस चेक किया, जिसे दुकानदार दिखाने में असफल रहे.
  • एसडीएम ने मंडी गेट के द्वारा आने वाली गाड़ियों को चेक करने, गेट पास, रजिस्टर इंट्री, गेट पर तैनात गेटमैन आदि चीजों के बारे में काफी गहनता से पूछताछ की.
  • जिसपर सचिव ने कहा कि यह सारी चीजें हम फॉलो करते हैं.
  • मैडम ने सचिव को हिदायत दी कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं, उन्हें अविलम्ब ठीक करें.
Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक द्वारा शनिवार को मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम सचिव कार्यालय में रखे रजिस्टर को चेक किया तदुपरांत किसानों द्वारा लाये गए अनाजों की देख-रेख व उन्हें सुरक्षित कैसे रखा जा रहा कि पूछताछ किया साथ ही नमी मापक यंत्र के बारे में पूछा और उसे चलाने के लिए कहा तो कर्मचारियों के पसीने छूटने लगें Body:और चलाने में असमर्थ दिखे जिसपर मैडम ने नाराजगी जाहिर की साथ ही किसानों द्वारा लाये गए अनाज की पक्की रसीद देने की बात पूछी तो कर्मचारियों ने कम्यूटर में नेट न चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया इसके बाद मैडम ने मंडी परिसर में लगीं दुकानों का लाइसेंस चेक किया जिसे दुकानदार दिखापने में असफल रहे कोई अगर दिखाया भी तो वह अपूर्ण निकला इतना ही नहीं रोड किनारे लगी दुकानों के बारे में जब मैडम ने सचिव से पूछा की यह दुकाने यहाँ कैसे लगीं हैं और क्यों इनको पक्के मकान की बेवस्था नहीं दी गई हैConclusion:तो सचिव ने बात को घुमाते हुए कहा कि यह सारी दुकाने रजिस्टर्ड हैं और जल्द ही इनकी दुकाने पक्के मकानों में करा दी जाएंगी।
इसी के साथ मैडम ने मंडी गेट के द्वारा आने वाली गाड़ियों को चेक करने व गेट पास रजिस्टर इंट्री गेट पर तैनात गेटमैन आदि चीजों के बारे में काफी गहनता पूर्वक पूछताछ किया जिसपर सचिव ने कहा कि यह सारी चीजें हम फॉलो करते हैं चलते चलते मैडम ने सचिव को हिदायत दिया कि मंडी परिसर में जो भी कमियां हैं उन्हें अविलम्ब ठीक करें ताकि मंडी में आने वाले ब्यापारियों व किसानों को किसी प्रकार की कोई भी तकलीफ न उठानी पड़े।
निरीक्षण दौरान मंडी समिति सचिव स्यामशुन्दर सहित आदि मंडी कर्मी उपस्थित रहे।

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
रिपोर्टर ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.