गोरखपुर : SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े बैंक के खाता धारक अब YONO एप के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के ही पैसा निकाल सेकेंगे. SBI ने शनिवार से यह सुविधा पूरे देश में अपने 1,65,000 एटीएम पर लागू की है. YONO एप के जरिए बिना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए SBI का कोई भी खाता धारक SBI के एटीएम से पैसे का लेन-देन कर सकता है.
इस तरह की बैंकिंग सुविधा शुरू करने वाला SBI देश का पहला बैंक है, जिसने कार्डलेस निकासी की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए की है. इस नई व्यवस्था से एटीएम कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी खत्म हो जाएगा. इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम 'YONO कैश प्वाइंट' होगा. इसके लिए ग्राहक को YONO एप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा. एप में कैश ट्रांजेक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा. इस ट्रांजेक्शन के लिए खाता धारक को अपने मोबाइल पर SMS के जरिए 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर भी मिलेगा.
इसके बाद खाताधारक अपने नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे. वहां पर खाताधारक को 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर डालना होगा. ये डालते ही एटीएम से कैश उसके हाथ में होगा. ये प्रक्रिया बहुत कम समय में पूरी हो जाएगी. इसलिए पिन मिलने के 30 मिनट के भीतर ही रकम निकालनी होगी. इसके बाद पिन एक्सपायर हो जाएगा. हालांकि पिन को दोबारा जनरेट कर सकते हैं.
YONO डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो 85 ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है. एसबीआई ने इसे नवंबर 2017 में लॉन्च किया था. फरवरी 2019 तक 1.8 करोड़ YONO एप डाउनलोड हो चुके हैं. इसके 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. YONO एप को एंड्राइड और आईओएस संचालित मोबाइल फोन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.
वहीं गोरखपुर में SBI बैंक अधिकारियों ने इस सुविधा की शुरुआत शनिवार को बैंक परिसर से की. इस दौरान बैंक कर्मचारी और आम लोग भी मौजूद थे. बैंक अधिकारियों की मानें तो यह पहल एटीएम से डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ नकदी निकासी के लिए खाताधार की चिंता को भी दूर करेगा.
ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए SBI आने वाले वर्षों में YONO पर अधिक सुविधाएं लॉन्च करने की तैयारी में है. अधिकारियों की मानें तो देश में वित्तीय और जीवनशैली सेवाओं का उपयोग करने के तरीके में सुधार के लिए 'YONO SBI' एक बड़ी उपलब्धि है. यही नहीं सैलेरी एकाउंट होल्डर बिना किसी कागजी कार्रवाई के पांच लाख रुपये तक का लोन मिनटों में पा सकते हैं. SBI प्रबंधन का मानना है कि इस सुविधा के लागू होने से स्किमिंग और क्लोनिंग का खतरा खत्म हो जाएगा.