ETV Bharat / state

गोरखपुर: SBI ने लांच किया YONO एप, बिना ATM कार्ड के निकलेगा कैश - योनो एप

भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को पूरे देश में YONO एप लांच किया. YONO एप के माध्यम से खाताधारक बिना एटीएम कार्ड के ही पैसे निकाल सेकेंगे. SBI ने यह सुविधा पूरे देश में अपने 1,65,000 एटीएम पर लागू की है.

YONO एप से कैश निकालने बाद दिखाता SBI खाताधाकर.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:53 AM IST

गोरखपुर : SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े बैंक के खाता धारक अब YONO एप के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के ही पैसा निकाल सेकेंगे. SBI ने शनिवार से यह सुविधा पूरे देश में अपने 1,65,000 एटीएम पर लागू की है. YONO एप के जरिए बिना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए SBI का कोई भी खाता धारक SBI के एटीएम से पैसे का लेन-देन कर सकता है.

इस तरह की बैंकिंग सुविधा शुरू करने वाला SBI देश का पहला बैंक है, जिसने कार्डलेस निकासी की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए की है. इस नई व्यवस्था से एटीएम कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी खत्म हो जाएगा. इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम 'YONO कैश प्वाइंट' होगा. इसके लिए ग्राहक को YONO एप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा. एप में कैश ट्रांजेक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा. इस ट्रांजेक्शन के लिए खाता धारक को अपने मोबाइल पर SMS के जरिए 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर भी मिलेगा.

YONO एप के बारे में जानकारी देते पीसी बरोड़, डीजीएम SBI.

इसके बाद खाताधारक अपने नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे. वहां पर खाताधारक को 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर डालना होगा. ये डालते ही एटीएम से कैश उसके हाथ में होगा. ये प्रक्रिया बहुत कम समय में पूरी हो जाएगी. इसलिए पिन मिलने के 30 मिनट के भीतर ही रकम निकालनी होगी. इसके बाद पिन एक्सपायर हो जाएगा. हालांकि पिन को दोबारा जनरेट कर सकते हैं.

YONO डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो 85 ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है. एसबीआई ने इसे नवंबर 2017 में लॉन्च किया था. फरवरी 2019 तक 1.8 करोड़ YONO एप डाउनलोड हो चुके हैं. इसके 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. YONO एप को एंड्राइड और आईओएस संचालित मोबाइल फोन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

वहीं गोरखपुर में SBI बैंक अधिकारियों ने इस सुविधा की शुरुआत शनिवार को बैंक परिसर से की. इस दौरान बैंक कर्मचारी और आम लोग भी मौजूद थे. बैंक अधिकारियों की मानें तो यह पहल एटीएम से डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ नकदी निकासी के लिए खाताधार की चिंता को भी दूर करेगा.

ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए SBI आने वाले वर्षों में YONO पर अधिक सुविधाएं लॉन्च करने की तैयारी में है. अधिकारियों की मानें तो देश में वित्तीय और जीवनशैली सेवाओं का उपयोग करने के तरीके में सुधार के लिए 'YONO SBI' एक बड़ी उपलब्धि है. यही नहीं सैलेरी एकाउंट होल्डर बिना किसी कागजी कार्रवाई के पांच लाख रुपये तक का लोन मिनटों में पा सकते हैं. SBI प्रबंधन का मानना है कि इस सुविधा के लागू होने से स्किमिंग और क्लोनिंग का खतरा खत्म हो जाएगा.

गोरखपुर : SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े बैंक के खाता धारक अब YONO एप के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के ही पैसा निकाल सेकेंगे. SBI ने शनिवार से यह सुविधा पूरे देश में अपने 1,65,000 एटीएम पर लागू की है. YONO एप के जरिए बिना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए SBI का कोई भी खाता धारक SBI के एटीएम से पैसे का लेन-देन कर सकता है.

इस तरह की बैंकिंग सुविधा शुरू करने वाला SBI देश का पहला बैंक है, जिसने कार्डलेस निकासी की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए की है. इस नई व्यवस्था से एटीएम कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी खत्म हो जाएगा. इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम 'YONO कैश प्वाइंट' होगा. इसके लिए ग्राहक को YONO एप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा. एप में कैश ट्रांजेक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा. इस ट्रांजेक्शन के लिए खाता धारक को अपने मोबाइल पर SMS के जरिए 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर भी मिलेगा.

YONO एप के बारे में जानकारी देते पीसी बरोड़, डीजीएम SBI.

इसके बाद खाताधारक अपने नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे. वहां पर खाताधारक को 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर डालना होगा. ये डालते ही एटीएम से कैश उसके हाथ में होगा. ये प्रक्रिया बहुत कम समय में पूरी हो जाएगी. इसलिए पिन मिलने के 30 मिनट के भीतर ही रकम निकालनी होगी. इसके बाद पिन एक्सपायर हो जाएगा. हालांकि पिन को दोबारा जनरेट कर सकते हैं.

YONO डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो 85 ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है. एसबीआई ने इसे नवंबर 2017 में लॉन्च किया था. फरवरी 2019 तक 1.8 करोड़ YONO एप डाउनलोड हो चुके हैं. इसके 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. YONO एप को एंड्राइड और आईओएस संचालित मोबाइल फोन के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

वहीं गोरखपुर में SBI बैंक अधिकारियों ने इस सुविधा की शुरुआत शनिवार को बैंक परिसर से की. इस दौरान बैंक कर्मचारी और आम लोग भी मौजूद थे. बैंक अधिकारियों की मानें तो यह पहल एटीएम से डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ नकदी निकासी के लिए खाताधार की चिंता को भी दूर करेगा.

ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए SBI आने वाले वर्षों में YONO पर अधिक सुविधाएं लॉन्च करने की तैयारी में है. अधिकारियों की मानें तो देश में वित्तीय और जीवनशैली सेवाओं का उपयोग करने के तरीके में सुधार के लिए 'YONO SBI' एक बड़ी उपलब्धि है. यही नहीं सैलेरी एकाउंट होल्डर बिना किसी कागजी कार्रवाई के पांच लाख रुपये तक का लोन मिनटों में पा सकते हैं. SBI प्रबंधन का मानना है कि इस सुविधा के लागू होने से स्किमिंग और क्लोनिंग का खतरा खत्म हो जाएगा.

Intro:गोरखपुर। एसबीआई का (YONO)एप अपना आइए और बिना किसी खतरे के अपने पैसे को अपने हाथों में पाइए। जी हां यह दावा है एसबीआई का जिसने आज से यह सुविधा पूरे देश में अपने 16 हजार 500 एटीएम पर लागू किया है। इस ऐप के जरिए बिना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए एसबीआई का कोई भी खाता धारक एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे की लेनदेन कर सकता है। यही नहीं सैलेरी अकाउंट होल्डर बिना किसी कागजी कार्यवाही को अपनाए हुए 5 लाख रुपए तक का लोन मिनटों में प सकता है। इस सुविधा के लागू होने से स्किमिंग और क्लोनिंग का खतरा खत्म हो जाएगा ऐसा एसबीआई प्रबंधन का मानना है।


Body:इस तरह की बैंकिंग सुविधा शुरू करने वाला एसबीआई देश का पहला बैंक है। जहां पर एटीएम कार्डलेस निकासी की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए किया है। योनो एप से लेनदेन के लिए मोबाइल में छः अंकों का yono कैश पिन सेट किया जाएगा। ग्राहक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से लेनदेन के लिए छः अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा। नकद निकासी के लिए पूरी प्रक्रिया को अगले 30 मिनट के अंदर नजदीक के Yono कैश पॉइंट पर पिन और प्राप्त रेफरेंस नम्बर दोनों के साथ पूरा करना होगा। गोरखपुर में आज बैंक के अधिकारियों ने इस सुविधा की विधिवत शुरुवात अपने बैंक परिसर से किया। जिसमें बैंक अधिकारी और आम लोग भी थे। बैंक के अधिकारियों की मानें तो यह पहल एटीएम से डेबिट कार्ड का उपयोग करने से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ नगदी निकासी के लिए उनकी चिंता को भी दूर करेगा। यह ग्राहकों के जीवन को आसान बनाएगा। फरवरी 2019 तक योनो के 7 मिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ 18 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस सुविधा के लाभ लेने वाले लोगों ने इसे बेहद सुरक्षित बताया है।

बाइट- पीसी बरोड़ डीजीएम, एसबीआई
बाइट-प्रेम कुमार, खाताधारक


Conclusion:'Yono' एप को Android और iOS संचालित मोबाइल फोन के माध्यम से और web पर एक Browser के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है। जो ग्राहक को एक निर्बाध ओमनी-चैनल का अनुभव देगा। ग्राहकों के जीवन को आसान बनाने के लिए एसबीआई आने वाले वर्षों में YONO पर अधिक सुविधायें लॉन्च करने को तैयार है। योनो कैश से युक्त एटीएम को योनो कैश पॉइंट के रूप में जाना जाएगा। इससे लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित है। अधिकारियों की माने तो देश में वित्तीय और जीवन शैली सेवाओं का उपयोग करने के तरीके में सुधार के लिए YONO SBI एक बड़ी छलांग है। यह 85 ई-कॉमर्स कंपनियों से अनुकूलित उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने वाला पहला व्यापक डिजिटल बैंकिंग मंच है।

पीटीसी--मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.