गोरखपुर : भारत के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद गोरखपुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग को दोहराया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं की यह मांग है, क्योंकि 160 सीटें निषाद बाहुल्य है. साल 2014 में जिन भी पार्टियों का निषादों ने साथ छोड़ा वे हाशिए पर चली गई. कांग्रेस, बसपा और सपा का हस्र सबके सामने हैं. भाजपा मित्र का फर्ज अदा कर निषाद और उनकी उप जातियों को आरक्षण देकर अपने वादों को पूरा करें.
उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं. वर्तमान समय में योगी आदित्यनाथ दूसरे सीएम बने हैं. संजय निषाद का कहना है कि समाज की भावनाओं को देखते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए. इससे भाजपा का ही फायदा होगा, मित्र के नाते सुख दुख में साथ आते हैं. निषाद पार्टी में भगवान श्रीराम को सेना लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए अपनी सेना दी थी. हमारी सेना ने उसी तरह मोदी जी को हमारे समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री बनाया है. 40 सांसद कहते हैं कि निषाद समाज के लोगों ने उन्हें जिताया है."
इसे भी पढ़ें- अगर बीजेपी मुझे डिप्टी सीएम बनाए तो सत्ता में होगी वापसी : संजय निषाद
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि "निषाद समाज के लोगों की भाजपा को सलाह है कि निषाद समाज, जिसकी आबादी 18 प्रतिशत है. उसके बेटे डॉक्टर संजय निषाद को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर भाजपा चुनाव लड़े तो आसानी से जीत हासिल हो जाएगी. हम दोबारा मोदी और योगी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाना चाहते हैं. पिछली सरकारों को 70 साल से हम लोगों ने देखा है. सभी ने हम को ठगा है. भाजपा को आगाह करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से इसकी वकालत करने आए हैं."
गृह मंत्री को बड़ा भाई बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि "भाजपा बड़ी पार्टी है और हम छोटे दल हैं. हम तो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दल बनाएं हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निषाद का वोट नहीं मिला तो परिणाम सामने है. भाजपा में कुछ घुसपैठियों ने गलत मैसेज कर भाजपा को नुकसान पहुंचाया है. निषादों का वोट डॉक्टर संजय के साथ है, अमित शाह ने उनके सभी मुद्दों को हल करने का वादा किया है."