गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इससे गोरखपुर भी अछूता नहीं है. बुधवार को समाजवादी छात्रसभा ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन गोरखपुर विश्वविद्यालय के मेन गेट पर किया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और प्रशासन ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है.
समाजवादी छात्र सभा ने किया CAA का विरोध
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- विद्यालय परिसर में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र देखकर ही प्रवेश की अनुमति मिली.
- विश्वविद्यालय परिसर और मुख्य द्वार पर पुलिस के जवान मौजूद रहे.
- इस दौरान समाजवादी छात्र सभा ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई.
- जिसके बाद मुख्य द्वार पर मौजूद मुख्य नियंता को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में ज्ञापन सौंपा.
नागरिकता संशोधन कानून देश की मूल भावना के खिलाफ है.सभी धर्मों के लिए समान कानून होना चाहिए. देश के कई विश्वविद्यालयों में सरकार की शह पर छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इसको समाजवादी छात्र सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर यह उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो हम सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
-शिवशंकर गौंड, प्रदेश सचिव, समाजवादी छात्र सभा