ETV Bharat / state

Robbery From Women: लिफ्ट देकर ग्रामीण महिलाओं को लूटने वाला गिरोह सक्रिय, एक लुटेरा गिरफ्तार

गोरखपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे के पास से पुलिस ने लूटे हुए जेवर भी बरामद किए हैं.

गोरखपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं से लूटपाट
गोरखपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं से लूटपाट
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:08 PM IST

गोरखपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं से लूटपाट

गोरखपुर: महिलाओं को लिफ्ट देकर उनके गहने और रुपये लूट लेने वाला गिरोह गोरखपुर में आजकल सक्रिय है. ऐसी ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लूट के लिए अपना शिकार बनाते थे. जो ग्रामीण महिलाएं अपने घर से दूरदराज जाने के लिए पैदल ही निकली होती थी. इसके बाद महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने से लूटपाट की जाती. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.

खोराबार थाना क्षेत्र की रहने वाली संतरा देवी 28 फरवरी को अपने बहन के दामाद, रामप्रीत के घर जंगल के रास्ते जा रही थीं. जब वह कुस्मही जंगल में बने रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति गाड़ी से उनके पास पहुंचा और उनकोआगे तक छोड़ने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया. इस दौरान युवक ने अपना नाम चंद्रशेखर चौधरी, निवासी खोराबार थाना क्षेत्र का बताया. इसके बाद पीड़िता संतरा देवी युवक के झांसे में आकर उसकी गाड़ी पर बैठ गई. इसके बाद युवक गाड़ी को जंगल के रास्ते से आगे ले गया. आगे जाकर युवक संतरा देवी को धमकी देते हुए कान से सोने के कुंडल और सोने का जिउतिया/ माला छीन लिए.जब महिला शोर मचाने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वह वहां से भाग गया.

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया था. जिसमें पुलिस के हाथ यह सफलता लगी और सीसीटीवी की मदद से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम चंद्रशेखर चौधरी बताया है, वह थाना खोराबार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से सोने के दोनों जेवर बरामद कर लिए हैं. उसका इससे पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन, जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है और इस तरह की लूट और छिनैती की वारदात सामने आती रहती हैं. उससे यह लगता है कि जिले में ऐसे लुटेरे सक्रिय हैं. जो ग्रामीण महिलाओं को आसानी से बहला फुसलाकर अपना शिकार बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें:Kanpur News: व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर चाकू से हमला, व्यापारियों ने बंद की विद्यार्थी मार्केट

गोरखपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं से लूटपाट

गोरखपुर: महिलाओं को लिफ्ट देकर उनके गहने और रुपये लूट लेने वाला गिरोह गोरखपुर में आजकल सक्रिय है. ऐसी ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लूट के लिए अपना शिकार बनाते थे. जो ग्रामीण महिलाएं अपने घर से दूरदराज जाने के लिए पैदल ही निकली होती थी. इसके बाद महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने से लूटपाट की जाती. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.

खोराबार थाना क्षेत्र की रहने वाली संतरा देवी 28 फरवरी को अपने बहन के दामाद, रामप्रीत के घर जंगल के रास्ते जा रही थीं. जब वह कुस्मही जंगल में बने रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति गाड़ी से उनके पास पहुंचा और उनकोआगे तक छोड़ने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया. इस दौरान युवक ने अपना नाम चंद्रशेखर चौधरी, निवासी खोराबार थाना क्षेत्र का बताया. इसके बाद पीड़िता संतरा देवी युवक के झांसे में आकर उसकी गाड़ी पर बैठ गई. इसके बाद युवक गाड़ी को जंगल के रास्ते से आगे ले गया. आगे जाकर युवक संतरा देवी को धमकी देते हुए कान से सोने के कुंडल और सोने का जिउतिया/ माला छीन लिए.जब महिला शोर मचाने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वह वहां से भाग गया.

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि महिला ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया था. जिसमें पुलिस के हाथ यह सफलता लगी और सीसीटीवी की मदद से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम चंद्रशेखर चौधरी बताया है, वह थाना खोराबार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से सोने के दोनों जेवर बरामद कर लिए हैं. उसका इससे पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन, जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है और इस तरह की लूट और छिनैती की वारदात सामने आती रहती हैं. उससे यह लगता है कि जिले में ऐसे लुटेरे सक्रिय हैं. जो ग्रामीण महिलाओं को आसानी से बहला फुसलाकर अपना शिकार बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें:Kanpur News: व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर चाकू से हमला, व्यापारियों ने बंद की विद्यार्थी मार्केट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.