गोरखपुर: जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की.
यह है पूरा मामला
मामला बड़हलगंज कस्बे में स्थित दुर्गावती अस्पताल का है. 24 अप्रैल से चौरीचौरा के रहने वाले एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा था. गुरुवार को अचानक संक्रमित की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. वहीं अस्पताल प्रशासन ने लेवल 3 की सुविधा नहीं होने की बात कहकर मरीज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की सलाह दी गई. अस्पताल द्वारा घंटों बाद एंबुलेंस मुहैया कराए जाने के बाद जब परिजन मरीज को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए निकले तो रास्ते में ही संक्रमित की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने वापस संक्रमित के शव को ले जाकर दुर्गावती अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए जमकर मारपीट भी की. अस्पताल में तोड़फोड़ करने की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को तत्काल दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव का अंतिम संस्कार करने की अपील की.
पढ़ें: गोरखपुर मंडल के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की ऑडिट करेगा MMMTU
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने भी अस्पताल पर लापरवाही बरतने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.