गोरखपुरः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के तहत जिले में रोइंग प्रतियोगिता (नौकायान प्रतियोगिता) हो रही है. यह प्रतियोगिता 27 मई को रामगढ़ ताल में शुरू हुई, जो 31 मई तक जारी रहेगा. इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन यानी सोमवार को यूनिवर्सिटी आफ कोलकाता और पंजाब के खिलाड़ियों पर सोना बरसा. दो हजार मीटर की रोइंग प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में अपनी सफलता से उत्साहित खिलाड़ियों का सपना अब ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है.
प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी गुरबानी कौर ने बेहद खुश नजर आई. ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने 2 हजार मीटर में गोल्ड जीता है. रामगढ़ताल का वॉटर लेबल बहुत अच्छा है. यहां पर रोइंग को बढ़ावा दिया जा सकता है और यहां पर नेशनल लेबल की प्रतियोगिता कराई जा सकती है.'
वहीं, विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आए गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रतियोगिता का गोरखपुर में आयोजन अपने आप में बड़ी सफलता है. खिलाड़ियों का कौशल देखकर उन्हें बहुत ही आनंद आया. खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो. ऐसी शुभकामना हैं.
रामगढ़ ताल में रोइंग प्रतियोगिताः इस प्रतियोगिता में 2000 मीटर की दूरी में सोमवार को पदकों के लिए 15 इवेंट्स में नौकादौड़ हुई. एकल की 2 स्पर्धाओं में (महिला-पुरुष) गोल्ड मेडल यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के की झोली में गिरा. लेकिन, खेल के अन्य स्पर्धाओं में पंजाब के खिलाड़ियों का जलवा रहा. पंजाब विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक अपने नाम किए.
गौरतलब है कि रोइंग प्रतियोगिता में खेलों के कई प्रकार होते हैं. जैसे- सिंगल स्कल, लाइटवेट सिंगल स्कल, डबल कॉक्सलेस पेयर, डबल स्कल, क्वाड्रपल, क्वाड्रपल स्कल, लाइटवेट डबल स्कल, लाइटवेट क्वाड्रपल. इसमें महिला-पुरुष दोनों खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं.
मेडल पाने के बाद खिलाड़ियों ने रामगढ़ताल, मोदी-योगी सरकार, स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन के इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की. पदक विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, जीडीए उपाध्यक्ष महेद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव यूपी सिंह, एडीएम सिटी विनीत सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह आदि ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः यूपी के सरकारी विद्यालयों में बनेंगे युवा पर्यटन क्लब, पर्यटन विभाग देगा 10 हजार रुपये