गोरखपुर: पटरी दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में सैकड़ों की संख्या में बैठक की. इसके बाद अपनी समस्याओं और उत्पीड़न से नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को अवगत कराया. इसको लेकर विधायक ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें पटरी दुकानदारों ने नियमावली सौंपी.
विधायक राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि पटरी दुकानदार सब्जी, फल सहित अन्य चीजों को बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं. ऐसे में अगर उनकी दुकानों को हटा दिया गया तो वह बेरोजगार हो जाएंगे. इसकी वजह से वह भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. इन्हीं बातों को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त से मुलाकात की गई. इसमें निर्णय निकला कि होली के बाद एक संयुक्त बैठक बुलाकर पटरी दुकानदारों को एक जगह प्रदान की जाएगी, जहां वह आराम से दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला सकें.
इसे भी पढ़ें- बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगीजी की सरकार आई है, तभी से सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसी क्रम में पटरी दुकानदारों के लिए कानून बनाया गया है. इसके तहत इन्हें दुकानें दी जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर नगर निगम और पुलिस विभाग जो कार्रवाई करना चाहे, बेहिचक करे. नगर विधायक ने पटरी दुकानदारों को बताया कि जो जगह नगर निगम द्वारा दी जाएगी, केवल उसी जगह का इस्तेमाल करें और अपनी दुकानें लगाएं.