ETV Bharat / state

Resolution Day: संकल्प दिवस समारोह में बोले सीएम, साकार हो रहा रामराज्य का संकल्प

गोरखपुर में निषाद पार्टी का संकल्प दिवस आयोजित हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार रामराज्य के संकल्प को साकार कर रही है.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:19 PM IST

मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को निषाद पार्टी के संकल्प दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कहा है कि भगवान श्रीराम और निषादराज गुह्य की अभिन्न मित्रता हमारी विरासत है. इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार रामराज्य के संकल्प को साकार कर रही है. सबके साथ न्याय और सबकी समुचित भागीदारी चारों ओर दिख रही है. आज कोई भी किसी गरीब का शोषण और उसके साथ अन्याय नहीं कर सकता है. सीएम ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पिछली सरकारों में निषाद के नौजवानों को गोली मिलती थी पर, इस सरकार में आपका संकल्प पूरा हो रहा है. आपको अधिकार, सम्मान और सुविधाएं मिल रही हैं.

सीएम ने कहा कि श्रृंगवेरपुर में श्रीराम और निषादराज की गले लगी प्रतिमा को बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. इसी क्रम में 2023 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका होगा. यह राष्ट्र मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लिए आरक्षण के मुद्दे पर सरकार सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है. संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है. निषाद पार्टी ने 10 साल पहले जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करने की कार्रवाई अब अंतिम चरण में चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया जब आगे बढ़ रही है, समाज के हर तबके को आगे बढ़ने का अधिकार होना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को बिना भेद भाव योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ आंतरिक मोर्चे पर बल्कि वैश्विक मोर्चे पर भी भारत की धाक जम रही है.

etv bharat
निषाद पार्टी के संकल्प दिवस समारोह में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निषादों की समृद्धि के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने मत्स्य सम्पदा योजना की सौगात दी है. मनरेगा के कन्वर्जन के माध्यम से तालाबों का निर्माण हो रहा है. निषादराज बोट सब्सिडी योजना भी आने जा रही है. वाराणसी में 1600 नावों को सीएनजी से जोड़कर उन्हें किट उपलब्ध कराई जा रही है. निषादों को बोट योजना पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिये बजट की व्यवस्था कराई गई है. संकल्प दिवस समारोह में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी का स्वागत करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को चुनाव हारने के बाद निषादों की याद आ रही है. निषाद समाज के लोगों को अपने हक हकूक के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारी चिंता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि बीस वर्ष पूर्व गोरखपुर को आतंक और अपराध का पर्याय समझा जाता था. लेकिन पिछले छह सालों में यह विकास की नई आभा के साथ आगे बढ़ा है. यहां के नागरिकों और नौजवानों को एक नई पहचान मिली है. गोरखपुर अब अपराध नहीं, आस्था और विकास का समन्वित केंद्र है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 14-15 जनवरी से खिचड़ी मेला प्रारम्भ होगा. लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाएंगे. सीएम ने प्रतिकूल मौसम में भी सफल आयोजन के लिए गोरखपुर महोत्सव समिति से जुड़े लोगों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- Firing in Gorakhpur : बाइक सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई ताबाड़तोड़ गोलियां, घायल

मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को निषाद पार्टी के संकल्प दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि कहा है कि भगवान श्रीराम और निषादराज गुह्य की अभिन्न मित्रता हमारी विरासत है. इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार रामराज्य के संकल्प को साकार कर रही है. सबके साथ न्याय और सबकी समुचित भागीदारी चारों ओर दिख रही है. आज कोई भी किसी गरीब का शोषण और उसके साथ अन्याय नहीं कर सकता है. सीएम ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पिछली सरकारों में निषाद के नौजवानों को गोली मिलती थी पर, इस सरकार में आपका संकल्प पूरा हो रहा है. आपको अधिकार, सम्मान और सुविधाएं मिल रही हैं.

सीएम ने कहा कि श्रृंगवेरपुर में श्रीराम और निषादराज की गले लगी प्रतिमा को बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. इसी क्रम में 2023 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका होगा. यह राष्ट्र मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लिए आरक्षण के मुद्दे पर सरकार सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है. संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है. निषाद पार्टी ने 10 साल पहले जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करने की कार्रवाई अब अंतिम चरण में चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया जब आगे बढ़ रही है, समाज के हर तबके को आगे बढ़ने का अधिकार होना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को बिना भेद भाव योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ आंतरिक मोर्चे पर बल्कि वैश्विक मोर्चे पर भी भारत की धाक जम रही है.

etv bharat
निषाद पार्टी के संकल्प दिवस समारोह में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निषादों की समृद्धि के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने मत्स्य सम्पदा योजना की सौगात दी है. मनरेगा के कन्वर्जन के माध्यम से तालाबों का निर्माण हो रहा है. निषादराज बोट सब्सिडी योजना भी आने जा रही है. वाराणसी में 1600 नावों को सीएनजी से जोड़कर उन्हें किट उपलब्ध कराई जा रही है. निषादों को बोट योजना पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिये बजट की व्यवस्था कराई गई है. संकल्प दिवस समारोह में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी का स्वागत करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को चुनाव हारने के बाद निषादों की याद आ रही है. निषाद समाज के लोगों को अपने हक हकूक के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हमारी चिंता करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि बीस वर्ष पूर्व गोरखपुर को आतंक और अपराध का पर्याय समझा जाता था. लेकिन पिछले छह सालों में यह विकास की नई आभा के साथ आगे बढ़ा है. यहां के नागरिकों और नौजवानों को एक नई पहचान मिली है. गोरखपुर अब अपराध नहीं, आस्था और विकास का समन्वित केंद्र है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 14-15 जनवरी से खिचड़ी मेला प्रारम्भ होगा. लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाएंगे. सीएम ने प्रतिकूल मौसम में भी सफल आयोजन के लिए गोरखपुर महोत्सव समिति से जुड़े लोगों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- Firing in Gorakhpur : बाइक सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई ताबाड़तोड़ गोलियां, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.