गोरखपुर: अगले 2 से 3 साल में पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय एक अत्याधुनिक मॉडल के साथ नए स्वरूप में स्टेशन दिखेगा. करीब 693 करोड़ रुपए से इस स्टेशन के नवनिर्माण को रेल मंत्रालय ने अनुमति देते हुए बजट भी आवंटित कर दिया है. इसके लिए तैयार डीपीआर स्वीकृति मिलने के साथ टेंडर की प्रक्रिया भी जारी हो गई है. जो अगस्त 2023 में खुलेगी. इसके बाद शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी. निर्माण के करीब 3 वर्षों में स्थानीय स्तर पर कई तरह के रोजगार का भी अवसर उपलब्ध कराने का यह माध्यम बनेगा. निर्माण के बाद भी यहां से रोजगार सृजन और व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को गति मिलेगी. करीब 17900 वर्ग मीटर में बनेगा नया मुख्य स्टेशन भवन और 74100 वर्ग मीटर में इसका दूसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह न सिर्फ यात्री सुविधाओं को बल्कि शहरवासियों की सुविधाओं को भी ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. रेलवे स्टेशन के निकट के बस स्टेशन और भविष्य में मेट्रो स्टेशन को भी इससे कनेक्ट करने का इसमें प्लान जोड़ा गया है. करीब 10800 वर्ग मीटर में इसका रूफ प्लाजा बनेगा, तो 300 वर्ग मीटर में टिकट खिड़की बनाई जाएगी. 6300 वर्ग मीटर इसका वेटिंग एरिया होगा, तो तीन हजार पांच सौ व्यक्ति एक साथ बैठकर यहां प्रतीक्षा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया को निर्धारित समय से पूराकर एजेंसी का निर्धारण किया जाएगा. जिससे कार्य समय से शुरू किया जा सकेगा. इसी क्रम में इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट निविदा प्रकाशित की गई है.
नए स्वरूप वाले स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. यात्रियों को स्टेशन पर ही होटल और रेस्टोरेंट की सुविधाएं प्राप्त होंगी. साथ ही मल्टीप्लेक्स में यात्री फिल्म का आनंद उठा सकेंगे और मनमाफिक खरीदारी भी कर सकेंगे. रूफ प्लाजा और कान्कोर्स से प्लेटफार्म पर उतरने के लिए कुल 44 लिफ्ट लगाए जाएंगे. इसमें कई स्वचालित सीढियां भी लगेंगी. उन्होंने बताया कि रूफ प्लाजा पर बैठे यात्री गोरखपुर शहर के अद्भुत दृश्य को बड़े आसानी से देख सकेंगे. रेल मंत्रालय की पहल पर गोरखपुर जंक्शन को आने वाले 50 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा. जहां यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह की सुविधा उपलब्ध होंगी. उम्मीद है कि कायाकल्प के बाद प्रतिदिन या एक लाख 68000 यात्रियों का आवागमन होगा. उन्होंने बताया कि गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास 137 वर्ष बाद पहली बार होने जा रहा है. 15 जनवरी अट्ठारह सौ पचासी को सोनपुर से मनकापुर तक मीटर गेज लाइन निर्माण के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया था.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर स्टेशन पर दबाव होगा कम, सेटेलाइट सिटी स्टेशन बनेगा कई ट्रेनों का नया ठिकाना