आजमगढ़: जनपद के सभी तहसीलों में होने वाले महोत्सव का शुभारंभ रविवार से सबसे पहले निजामाबाद तहसील से हुआ. इस महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुति दी. निजामाबाद में आयोजित इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शामिल हुए.
रवि किशन ने 'दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए' गाना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार ने अमिताभ बच्चन के फिल्मी गाने 'खईके पान बनारस वाला' के साथ 'हो गईल बा प्यार ओढ़निया वाली से' और 'पियर सरसो, पियर देहिया पियर साड़ी सुहाना बा' सहित बड़ी संख्या में भोजपुरी गानों पर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया.
हालांकि भोजपुरी सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार किया और अपने पिता की तबीयत का हवाला देते हुए वाराणसी के लिए देर रात में ही लौट गए.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: नहीं मिला स्वेटर, ठंड से ठिठुर रहे प्राइमरी स्कूलों के बच्चे
8 दिसंबर से चलने वाला यह महोत्सव जनपद के सभी तहसीलों से होते हुए जिला मुख्यालय पर भी आयोजित किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर यह महोत्सव 18 और 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेने आजमगढ़ आ रहे हैं.