गोरखपुर: जनपद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारी नखास चौक, रेती चौक, खूनीपुर से होते हुए घंटाघर की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. वहीं भीड़ में शामिल लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
नखास चौक पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर देखते हुए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. उसके बाद से लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने लगभग 11 लोगों को बलवा और हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. सभी आरोपियों को कोतवाली लाया गया है.
क्या बोले कमिश्नर और जिलाधिकारी
गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नारलीकर ने बताया कि प्रदर्शनकारी ज्यादातर कम उम्र के युवा थे. जिन्हें समझाने का प्रयास भी किया गया था, फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर ने कहा कि 12 से 15 साल से कम उम्र के युवाओं ने प्रदर्शन और पत्थरबाजी की है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.