ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंची प्रियंका गांधी, 'प्रतिज्ञा' रैली को किया संबोधित

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जोर आजमाइश कर रही प्रियंका गांधी वाड्रा सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंच गई हैं. प्रियंका गांधी आज गोरखपुर में एक बड़ी रैली कर रही हैं. इसे प्रतिज्ञा रैली का नाम दिया गया है. प्रियंका की रैली से पहले गोरखपुर की सड़कों पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे वाले पोस्टर लग गए हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 2:34 PM IST

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर में कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे, उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

प्रियंका गांधी से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली नहीं रैला है, यहां लाखों लोगो का जनसमूह आज मौजूद है. अजय कुमार ने कहा है कि अखिलेश यादव घर में बैठकर राजनीति करने वाले नेता हैं. प्रियंका गांधी सोनभद्र की घटना से लेकर अभी तक सड़क पर संघर्ष कर रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के गढ़ गोरखपुर में प्रियंका गांधी की इस रैली ने बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है. यह रैली कितनी सफल रहेगी इसकी असली तस्वीर आगामी विधानसभा चुनाव में ही निकलकर सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- लगातार शिकस्त से जा चुकी है कांग्रेस की शान, अब गांव की पगडंडियों से प्रियंका लौटा पाएंगी मान ?

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक बड़ी रैली 5 सितंबर 2016 को देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई थी जिसे खाट सभा का नाम दिया गया था. उसमें राहुल गांधी ने प्रतिभाग किया था. उसके माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन भितरघात और स्थानीय लोगों के उत्पात से यह सभा चौपट हो गई थी. मिठाई और पानी सब लूट लिया गया था और जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस पूरी तरह से इस क्षेत्र में सिमट गई. सिर्फ कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट पर पार्टी जीतने में कामयाब रहा, जहां से मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक हैं. 2017 से अब तक कांग्रेस के प्रति माहौल में परिवर्तन महसूस किया जा रहा है.

इसके पीछे प्रियंका गांधी का व्यक्तित्व, परिश्रम, महिलाओं, बेटियों को लेकर उनकी घोषणाएं अहम साबित हो रहीं हैं. साथ ही किसानों और बेरोजगारों के प्रति उनकी हमदर्दी भी बदलाव के समीकरण के रूप में देखी जा रहीं हैं. अब यह कहा जा रहा है कि यह समीकरण तभी सफलता की कहानी रच पाएगा जब कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर अपनी पहुंच बना पाएंगे. बीजेपी और सपा की तैयारी की तुलना में कांग्रेस की तैयारी काफी कमजोर नजर आ रही है. संगठन के पास समर्पित कार्यकर्ताओं का अभाव है.

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर में कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे, उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

प्रियंका गांधी से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली नहीं रैला है, यहां लाखों लोगो का जनसमूह आज मौजूद है. अजय कुमार ने कहा है कि अखिलेश यादव घर में बैठकर राजनीति करने वाले नेता हैं. प्रियंका गांधी सोनभद्र की घटना से लेकर अभी तक सड़क पर संघर्ष कर रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के गढ़ गोरखपुर में प्रियंका गांधी की इस रैली ने बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है. यह रैली कितनी सफल रहेगी इसकी असली तस्वीर आगामी विधानसभा चुनाव में ही निकलकर सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें- लगातार शिकस्त से जा चुकी है कांग्रेस की शान, अब गांव की पगडंडियों से प्रियंका लौटा पाएंगी मान ?

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक बड़ी रैली 5 सितंबर 2016 को देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई थी जिसे खाट सभा का नाम दिया गया था. उसमें राहुल गांधी ने प्रतिभाग किया था. उसके माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन भितरघात और स्थानीय लोगों के उत्पात से यह सभा चौपट हो गई थी. मिठाई और पानी सब लूट लिया गया था और जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस पूरी तरह से इस क्षेत्र में सिमट गई. सिर्फ कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट पर पार्टी जीतने में कामयाब रहा, जहां से मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक हैं. 2017 से अब तक कांग्रेस के प्रति माहौल में परिवर्तन महसूस किया जा रहा है.

इसके पीछे प्रियंका गांधी का व्यक्तित्व, परिश्रम, महिलाओं, बेटियों को लेकर उनकी घोषणाएं अहम साबित हो रहीं हैं. साथ ही किसानों और बेरोजगारों के प्रति उनकी हमदर्दी भी बदलाव के समीकरण के रूप में देखी जा रहीं हैं. अब यह कहा जा रहा है कि यह समीकरण तभी सफलता की कहानी रच पाएगा जब कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर अपनी पहुंच बना पाएंगे. बीजेपी और सपा की तैयारी की तुलना में कांग्रेस की तैयारी काफी कमजोर नजर आ रही है. संगठन के पास समर्पित कार्यकर्ताओं का अभाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.