ETV Bharat / state

बंदियों के जीवन में लाभकारी होगी औषधीय पौधों की खेती, गोरखपुर जेल में मिल रहा प्रशिक्षण

गोरखपुर जेल में कैदियों को औषधीय पौधे उगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके पीछे का उद्देश्य है कि जेल से बाहर आने के बाद कैदी खेती किसानी कर अपनी आए बढ़ा सकें.

गोरखपुर जेल में औषधीये पौधे
गोरखपुर जेल में औषधीये पौधे
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:00 PM IST

गोरखपुर जेल में औषधीये पौधों की खेती.

गोरखपुर: जेल में बंद कैदी जब जेल से बाहर निकलेंगे तो खेती किसानी के माध्यम से अपनी आए बढ़ा सकेंगे. कुछ ऐसा ही प्रशिक्षण गोरखपुर जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों को दिया जा रहा है. गोरखपुर मंडलीय जेल में सजा काट रहे कैदी जड़ी-बूटियां तैयार कर रहे हैं. इन जड़ी-बूटियों से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

गोरखपुर कारागार में सजा काट रहे कैदियों को उच्च स्वास्थ्य और प्रकृति से जोड़ने के लिए हर्बल पार्क भी बनाया गया है. इस हर्बल पार्क में 30 प्रकार की जड़ी बूटियों के पौधे उगाए गए हैं. जिसकी देखभाल जेल के कैदी कर रहे हैं. इसका उद्देश्य बंदियों को शांति व आयुर्वेद से जोड़ना है. जेल के इस पार्क में तुलसी, सतावर, अजवाइन, करौंदा, हल्दी, दालचीनी, इलायची, करी पत्ता, एलोवेरा, आंवला, पुदीना, लेमन ग्रास, बहेड़ा, अपराजिता, बेल, तेजपत्ता, गिलोय, सेब, सहजन, खिरनी, कालमेघ, चित्रक, स्टीविया, मीठी तुलसी, सिंदूरी, सर्पगंधा, भृंगराज, मंडूकपर्णी, पथरचटा, अश्वगंधा के पौधे हैं.

जेलर अरुण कुशवाहा ने बताया कि जेल में हर्बल खेती से कैदियों को नई और विशेष आर्थिक लाभ की खेती की जानकारी हो रही है. कौन सी जड़ी बूटियां किन रोगों में उपयोग होती है, इसमें वह निपुण हो रहे हैं. डिप्टी जेलर बृजेश नारायण पांडेय ने कई जगहों से औषधीय पौधों को मांगाकर कारागार में लगवाने की व्यवस्था की है. इन औषधीय पौधों की देखभाल जेल में बंद कैदी ही कर रहे हैं. इसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर बंदी खेती किसानी पृष्ठभूमि के हैं. जेल से जाने के बाद इसे वह रोजगार के रूप में भी अपना सकते हैं. जेल में हर्बल खेती और औषधीए पौधे उगाने की प्रेरणा लखनऊ पादप केंद्र से मिली है. इन हर्बल पौधों का उपयोग जेल स्टाफ और कैदी भी कर रहे हैं, जिसका बहुत ही फायदा भी हो रहा है.


जेलर ने बताया कि यह औषधीय पौधे तनाव दूर करते हैं. तुलसी, गिलोय मधुमेह को नियंत्रित करने, बुखार से राहत, पाचन में सुधार और अस्थमा में लाभकारी हैं. इसके साथ तुलसी शरीर को ठंडक पहुंचाने और तनाव कम करने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद है. वहीं, अपराजिता दांत दर्द में कारगर है तो बहेड़ा कब्ज, खांसी, गले में खराश, चर्म रोग, सर्दी-जुकाम और हाथ-पैर की जलन में उपयोगी है. इससे पहले बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में इसकी शुरुआत हुई थी. करीब डेढ़ वर्ष पहले मेरठ कारागार में हर्बल पार्क बनाने की शुरुआत की गई थी. जिसमें 30 प्रकार की जड़ी बूटियों के पौधे लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें:जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

गोरखपुर जेल में औषधीये पौधों की खेती.

गोरखपुर: जेल में बंद कैदी जब जेल से बाहर निकलेंगे तो खेती किसानी के माध्यम से अपनी आए बढ़ा सकेंगे. कुछ ऐसा ही प्रशिक्षण गोरखपुर जेल प्रबंधन द्वारा बंदियों को दिया जा रहा है. गोरखपुर मंडलीय जेल में सजा काट रहे कैदी जड़ी-बूटियां तैयार कर रहे हैं. इन जड़ी-बूटियों से कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

गोरखपुर कारागार में सजा काट रहे कैदियों को उच्च स्वास्थ्य और प्रकृति से जोड़ने के लिए हर्बल पार्क भी बनाया गया है. इस हर्बल पार्क में 30 प्रकार की जड़ी बूटियों के पौधे उगाए गए हैं. जिसकी देखभाल जेल के कैदी कर रहे हैं. इसका उद्देश्य बंदियों को शांति व आयुर्वेद से जोड़ना है. जेल के इस पार्क में तुलसी, सतावर, अजवाइन, करौंदा, हल्दी, दालचीनी, इलायची, करी पत्ता, एलोवेरा, आंवला, पुदीना, लेमन ग्रास, बहेड़ा, अपराजिता, बेल, तेजपत्ता, गिलोय, सेब, सहजन, खिरनी, कालमेघ, चित्रक, स्टीविया, मीठी तुलसी, सिंदूरी, सर्पगंधा, भृंगराज, मंडूकपर्णी, पथरचटा, अश्वगंधा के पौधे हैं.

जेलर अरुण कुशवाहा ने बताया कि जेल में हर्बल खेती से कैदियों को नई और विशेष आर्थिक लाभ की खेती की जानकारी हो रही है. कौन सी जड़ी बूटियां किन रोगों में उपयोग होती है, इसमें वह निपुण हो रहे हैं. डिप्टी जेलर बृजेश नारायण पांडेय ने कई जगहों से औषधीय पौधों को मांगाकर कारागार में लगवाने की व्यवस्था की है. इन औषधीय पौधों की देखभाल जेल में बंद कैदी ही कर रहे हैं. इसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर बंदी खेती किसानी पृष्ठभूमि के हैं. जेल से जाने के बाद इसे वह रोजगार के रूप में भी अपना सकते हैं. जेल में हर्बल खेती और औषधीए पौधे उगाने की प्रेरणा लखनऊ पादप केंद्र से मिली है. इन हर्बल पौधों का उपयोग जेल स्टाफ और कैदी भी कर रहे हैं, जिसका बहुत ही फायदा भी हो रहा है.


जेलर ने बताया कि यह औषधीय पौधे तनाव दूर करते हैं. तुलसी, गिलोय मधुमेह को नियंत्रित करने, बुखार से राहत, पाचन में सुधार और अस्थमा में लाभकारी हैं. इसके साथ तुलसी शरीर को ठंडक पहुंचाने और तनाव कम करने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद है. वहीं, अपराजिता दांत दर्द में कारगर है तो बहेड़ा कब्ज, खांसी, गले में खराश, चर्म रोग, सर्दी-जुकाम और हाथ-पैर की जलन में उपयोगी है. इससे पहले बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में इसकी शुरुआत हुई थी. करीब डेढ़ वर्ष पहले मेरठ कारागार में हर्बल पार्क बनाने की शुरुआत की गई थी. जिसमें 30 प्रकार की जड़ी बूटियों के पौधे लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें:जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.