ETV Bharat / state

7 दिसंबर को सीएम सिटी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा - tight security of gorakhpur

7 दिसंबर को सीएम सिटी गोरखपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. गोरखपुर में नवनिर्मित खाद कारखाना और एम्स का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सार्वजनिक स्थल हो या शादी-विवाह बिना अनुमति के नहीं होगी ड्रोन और फोटोग्राफी तो पतंग और गुब्बारों के उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:01 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) 7 दिसंबर को सीएम सिटी गोरखपुर पहुंचेंगे. जहां वह नवनिर्मित खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी की चार स्तरीय अभेद्य सुरक्षा (PM Modis impenetrable security) होगी. इसके बाहर मीडिया और वीआईपी दीर्घा होगी. प्रधानमंत्री को सुनने आने वाली जनता के लिए वीआईपी और मीडिया दीर्घा के बाद व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा को लेकर एडीजी जोन अखिल कुमार और कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने तैयारियों को परखा है. कार्यक्रम स्थल खाद कारखाना क्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन को लेकर नो फ्लाई जोन रखा जाएगा. यहां तक कि पतंग और गुब्बारों के उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. सुरक्षा के लिहाज से जिले की पुलिस के अलावा सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी क्रम में 6 दिसंबर की शाम को ही ड्यूटी पॉइंट पर प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मी तैनात हो जाएंगे. इसके अलावा होटल, ढाबा की भी चेकिंग शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- आज निजी दौरे पर प्रयागराज आएंगे राहुल गांधी, स्वराज भवन में कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल हो या शादी- विवाह इनमें बिना अनुमति के ड्रोन और फोटोग्राफी नहीं होगी. निर्देश का उल्लंघन करने पर ड्रोन संचालक पर कार्यवाही होगी. एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन तैयारी और सुरक्षा को अंतिम रूप दे रहा है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में दो डीआईजी, 8 एसपी, 20 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 13 कंपनी पैरामिलिट्री समेत 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। जो 6 दिसंबर की शाम को ही फ़र्टिलाइज़र के मैदान पर तैनात हो जाएंगे.

सुरक्षा के मद्देनजर गोरखपुर जोन के सभी जिलों के सिविल, रेडियो शाखा, फायर सर्विस, एलआईयू के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं रैली स्थल तक लोगों को पहुंचने में दिक्कत न आए और यातायात व्यवस्था सही रहे इसलिए रोडवेज की 1750 बसों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है जो विभिन्न रूटों पर होगी.

प्रधानमंत्री गोरखपुर में सवा 2 घंटे का समय बिताएंगे. वह विशेष विमान से 12:25 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 12:50 बजे पहुंच जाएंगे. वह करीब 1 से 2:15 बजे तक मंच पर रहते हुए खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. करीब 2:20 पर पीएम फर्टिलाइजर से 2:35 पर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) 7 दिसंबर को सीएम सिटी गोरखपुर पहुंचेंगे. जहां वह नवनिर्मित खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी की चार स्तरीय अभेद्य सुरक्षा (PM Modis impenetrable security) होगी. इसके बाहर मीडिया और वीआईपी दीर्घा होगी. प्रधानमंत्री को सुनने आने वाली जनता के लिए वीआईपी और मीडिया दीर्घा के बाद व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा को लेकर एडीजी जोन अखिल कुमार और कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने तैयारियों को परखा है. कार्यक्रम स्थल खाद कारखाना क्षेत्र में पीएम मोदी के आगमन को लेकर नो फ्लाई जोन रखा जाएगा. यहां तक कि पतंग और गुब्बारों के उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. सुरक्षा के लिहाज से जिले की पुलिस के अलावा सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी क्रम में 6 दिसंबर की शाम को ही ड्यूटी पॉइंट पर प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मी तैनात हो जाएंगे. इसके अलावा होटल, ढाबा की भी चेकिंग शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- आज निजी दौरे पर प्रयागराज आएंगे राहुल गांधी, स्वराज भवन में कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल हो या शादी- विवाह इनमें बिना अनुमति के ड्रोन और फोटोग्राफी नहीं होगी. निर्देश का उल्लंघन करने पर ड्रोन संचालक पर कार्यवाही होगी. एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन तैयारी और सुरक्षा को अंतिम रूप दे रहा है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में दो डीआईजी, 8 एसपी, 20 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 13 कंपनी पैरामिलिट्री समेत 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। जो 6 दिसंबर की शाम को ही फ़र्टिलाइज़र के मैदान पर तैनात हो जाएंगे.

सुरक्षा के मद्देनजर गोरखपुर जोन के सभी जिलों के सिविल, रेडियो शाखा, फायर सर्विस, एलआईयू के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं रैली स्थल तक लोगों को पहुंचने में दिक्कत न आए और यातायात व्यवस्था सही रहे इसलिए रोडवेज की 1750 बसों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है जो विभिन्न रूटों पर होगी.

प्रधानमंत्री गोरखपुर में सवा 2 घंटे का समय बिताएंगे. वह विशेष विमान से 12:25 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 12:50 बजे पहुंच जाएंगे. वह करीब 1 से 2:15 बजे तक मंच पर रहते हुए खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. करीब 2:20 पर पीएम फर्टिलाइजर से 2:35 पर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.