ETV Bharat / state

पीएम मोदी 7 जुलाई को आएंगे गोरखपुर, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल में कई योजानाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी गीता प्रेस भी जाएंगे, जहां वह आर्ट पेपर पर बने शिव पुराण का विमोचन करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi visit Gorakhpur
Prime Minister Narendra Modi visit Gorakhpur
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:34 AM IST

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल को कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही वह गोरखपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक जाएगी.

हालांकि, जिला प्रशासन को पीएम मोदी के दौरे का प्रोटोकॉल अभी नहीं मिला है. लेकिन, उनके आगमन की जानकारी गुरुवार की रात को गोरखपुर जिला प्रशासन को दे दी गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि पीएम मोदी मई माह में ही गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे. लेकिन, उस समय नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते. पीएम का दौरा नहीं हो पाया.

Prime Minister Narendra Modi visit Gorakhpur
गीता प्रेस गोरखपुर

गौरतलब है कि गीता प्रेस के 100 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के किसी प्रधानमंत्री यहां दौरा करेंगे. इससे पहले यहां पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर चुके हैं. प्रशासनिक अमले ने इस सूचना के बाद गीता प्रेस का निरीक्षण किया है. ट्रस्टी और प्रबंधन से बातचीत में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तय होगी. बीते दिनों गीता प्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 'गांधी शांति पुरस्कार' से भी नवाजा है.

बता दें कि गीता प्रेस से पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित होने जा रहे है. इस चित्र में शिव पुराण का विमोचन होगा, जो पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी गीता प्रेस का लीला चित्र मंदिर भी देखेंगे, जहां पर भगवान राम और कृष्ण के जीवन दर्शन की अद्भुत कृतियों को पेंटिंग से उकेरा गया है. इसी के आधार पर अयोध्या में भी रामायण के तमाम पात्रों की मूर्तियां बनाई जानी है.

इसके साथ ही कुशीनगर में पूर्वांचल के पहले कृषि विश्वविद्यालय 'महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय' का शिलान्यास भी पीएम मोदी के हाथों होगा. हाल ही में योगी कैबिनेट ने इस कृषि विश्वविद्यालय की योजना पर मुहर लगाई थी. वहीं, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. गोरखपुर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 8 डिब्बों की वंदे भारत ट्रेन बनकर चेन्नई से गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है.

माना जा रहा है कि पीएम का यह दौरा दिन के 1:00 बजे से 4:00 के बीच होगा. इस दौरान वह गोरखपुर से लेकर कुशीनगर तक वह व्यस्त रहेंगे. इस दौरान पीएम बीजेपी के महासंपर्क अभियान कार्यक्रम की झलक भी प्रस्तुत करेंगे. इसमें उनके 9 साल का कार्यकाल का विकास कार्य होगा. पीएम के इस आगमन को पूर्वांचल में 2024 के लोकसभा चुनाव के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर, जानिए क्या हुए फैसले

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल को कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही वह गोरखपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक जाएगी.

हालांकि, जिला प्रशासन को पीएम मोदी के दौरे का प्रोटोकॉल अभी नहीं मिला है. लेकिन, उनके आगमन की जानकारी गुरुवार की रात को गोरखपुर जिला प्रशासन को दे दी गई, जिसके बाद प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि पीएम मोदी मई माह में ही गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे. लेकिन, उस समय नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते. पीएम का दौरा नहीं हो पाया.

Prime Minister Narendra Modi visit Gorakhpur
गीता प्रेस गोरखपुर

गौरतलब है कि गीता प्रेस के 100 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के किसी प्रधानमंत्री यहां दौरा करेंगे. इससे पहले यहां पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर चुके हैं. प्रशासनिक अमले ने इस सूचना के बाद गीता प्रेस का निरीक्षण किया है. ट्रस्टी और प्रबंधन से बातचीत में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तय होगी. बीते दिनों गीता प्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 'गांधी शांति पुरस्कार' से भी नवाजा है.

बता दें कि गीता प्रेस से पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित होने जा रहे है. इस चित्र में शिव पुराण का विमोचन होगा, जो पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी गीता प्रेस का लीला चित्र मंदिर भी देखेंगे, जहां पर भगवान राम और कृष्ण के जीवन दर्शन की अद्भुत कृतियों को पेंटिंग से उकेरा गया है. इसी के आधार पर अयोध्या में भी रामायण के तमाम पात्रों की मूर्तियां बनाई जानी है.

इसके साथ ही कुशीनगर में पूर्वांचल के पहले कृषि विश्वविद्यालय 'महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय' का शिलान्यास भी पीएम मोदी के हाथों होगा. हाल ही में योगी कैबिनेट ने इस कृषि विश्वविद्यालय की योजना पर मुहर लगाई थी. वहीं, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. गोरखपुर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 8 डिब्बों की वंदे भारत ट्रेन बनकर चेन्नई से गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है.

माना जा रहा है कि पीएम का यह दौरा दिन के 1:00 बजे से 4:00 के बीच होगा. इस दौरान वह गोरखपुर से लेकर कुशीनगर तक वह व्यस्त रहेंगे. इस दौरान पीएम बीजेपी के महासंपर्क अभियान कार्यक्रम की झलक भी प्रस्तुत करेंगे. इसमें उनके 9 साल का कार्यकाल का विकास कार्य होगा. पीएम के इस आगमन को पूर्वांचल में 2024 के लोकसभा चुनाव के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः योगी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर, जानिए क्या हुए फैसले

Last Updated : Jun 30, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.