गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में AIIMS, खाद कारखाना, आईसीएमआर का लोकार्पण किया. इससे पहले प्रधानमंत्री का सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. प्रधानमंत्री के परियोजनाओं के लोकार्पण से पहले सीएम योगी आदित्याथ उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने बड़ी संख्या में पहुंची जनता का धन्यावद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है. इन्हें सत्ता से मतलब रहा है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. यानी खतरे की घंटी हैं.
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल पहले वह यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आए थे. आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है. उन्होंने कहा कि ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं. जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है, परिणाम भी लाकर दिखाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की. करोड़ों किसानों को सोएल हेल्थ कार्ड दिए ताकि पता चल सके कि खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है. यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया. बंद पड़े फर्टीलाइजर प्लांट को फिर से खोलने पर ताकत लगाई.
पीएम मोदी ने कहा कि फर्टिलाइजर प्लांट के शिलान्यास के समय उन्होंने कहा था कि इस कारखाने के कारण, गोरखपुर इस पूरे क्षेत्र में विकास की धुरी बनकर उभरेगा. आज वह इसे सच होते देख रहा हैं. ये कारखाना राज्य के अनेक किसानों को पर्याप्त यूरिया तो देगाा ही, इससे पूर्वांचल में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
गोरखपुर खाद कारखाने की बहुत बड़ी भूमिका देश को यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में भी होगी. देश के अलग-अलग हिस्सों में बन रहे 5 फर्टिलाजर प्लांट शुरु होने के बाद 60 लाख टन अतिरिक्त यूरिया देश को मिलेगा. यानि भारत को हजारों करोड़ रुपये विदेश नहीं भेजने होंगे, भारत का पैसा भारत में ही लगेगा.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार आने से पहले यूपी से सिर्फ 20 करोड़ लीटर इथेनॉल तेल कंपनियों को भेजा था. आज करीब 100 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्तर प्रदेश के किसान तेल कंपनियों को भेज रहे हैं. योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बीते वर्षों में अभूतपूर्व काम किया है. गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 300 रुपये तक बढ़ाया है. पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था, लगभग उतना योगीजी की सरकार ने साढ़े 4 साल में किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में एम्स और ICMR रिसर्च सेंटर बनने से अब इंसेफेलाइटिस से मुक्ति के अभियान को और मजबूती मिलेगी. इससे दूसरी संक्रामक बीमारियां, महामारियों के बीच उसके बचाव में भी यूपी को बहुत मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने एम्स का शिलान्यास किया था, तो कहा था कि दिमागी बुखार से इस क्षेत्र को राहत दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. हमारी सरकार ने दिमागी बुखार फैलाने की वजह को दूर करने पर भी काम किया और इसका उपचार भी किया. आज गोरखपुर और बस्ती डिविजन के 7 जिलों में दिमागी बुखार के मामले करीब 90% तक कम हो गए हैं.
प्रधानंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से इस सदी की शुरुआत तक देश में सिर्फ 1 एम्स था. उन्होंने कहा कि अटल जी ने 6 और एम्स स्वीकृत किए थे. बीते 7 वर्षों में 16 नए एम्स बनाने पर देशभर में काम चल रहा है. हमारा लक्ष्य ये है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो.
इसे भी पढ़ें-आज मेरठ में एक साथ गरजेंगे अखिलेश-जयंत, 'परिवर्तन संदेश रैली' से बीजेपी पर होंगे हमलावर
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सब जानते थे कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट, इस पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए, यहां रोजगार के लिए कितना जरूरी था. लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा यूपी जनता भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, उनकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, यानि खतरे की घंटी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं. इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है. हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था. आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं. यही डबल इंजन का डबल विकास है. इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है.