गोरखपुर: जिले की रहने वाली प्रज्ञा मिश्रा के दोनों पैर का ऑपरेशन सफल रहा. प्रज्ञा एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बात सोमवार को ही गोरखपुर पहुंच गईं. प्रज्ञा ने इसके लिए अभिनेता सोनू सूद का आभार व्यक्त किया है. इतना ही नहीं सोनू सूद ने वीडियो कॉलिंग के जरिए प्रज्ञा मिश्रा से बातचीत कर हाल भी जाना.
सोनू सूद ने की मदद
प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि 'वह बिल्कुल ठीक हैं. अब उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में होगा, क्योंकि जिस डॉक्टर ने गाजियाबाद में उनका ऑपरेशन किया है, वे शहर के एक निजी अस्पताल में मरीजों को देखने आते रहते हैं.
प्रज्ञा ने बताया कि डॉक्टरों ने 45 दिन का समय दिया है, जिसके बाद दोबारा अपने पैरों पर चलने का सपना पूरा हो सकेगा. प्रज्ञा ने कहा कि यह सब सोनू सूद भैया की वजह से संभव हुआ है. उनकी टीम ने काफी अच्छे से ख्याल रखा और अच्छे डॉक्टरों की टीम से ऑपरेशन कराया.
कुछ ऐसे मिली मदद
पादरी बाजार की रहने वाली छात्रा प्रज्ञा मिश्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई कर रही हैं. लॉकडाउन से एक महीने पहले फरवरी माह में एक दुर्घटना में प्रज्ञा के दोनों घुटनों की हड्डी टूट गई. इसके बाद लॉकडाउन होने से प्रज्ञा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी कि वह इलाज करवा पाएं. प्रज्ञा ने शहर के एक निजी अस्पताल में अपने पैर को दिखाया था, जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कहते हुए डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा.
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह प्रज्ञा ने अपनों से लेकर राजनीतिक लोगों तक से संपर्क साधा, लेकिन हर जगह निराशा मिली. इस बीच प्रज्ञा ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया. सोनू सोदू की ओर से जवाब आया कि 'बहन आपको अपाहिज नहीं होने देंगे, दिल्ली आओ, इलाज के लिए डॉक्टर से बात हो गई है.'
इसके बाद प्रज्ञा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंच गईं, जहां सोनू सूद की टीम पहले ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. प्रज्ञा के पहुंचते ही टीम उन्हें गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ले गई. सोमवार को प्रज्ञा का ऑपरेशन सफल हो गया है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.
प्रज्ञा मिश्रा ने ईटीवी भारत के माध्यम से सोनू सूद को धन्यवाद किया है. जवाब में प्रज्ञा ने भी सोनू सूद से ट्वीट के माध्यम से कहा कि मां कहती थी कि 'धरती पर भगवान हैं, आज पता चला कि सोनू सूद के रूप में धरती पर वाकई भगवान हैं, आपकी वजह से मैं अपाहिज होने से बच गई.'