गोरखपुर: महायोगी गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट के नए निदेशक के रूप में प्रभाकर बाजपेई ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वह एके द्विवेदी का स्थान लेंगे. एके द्विवेदी पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (कुशीनगर में स्थित) के निदेशक बनाए गए हैं. जिसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक के रूप में बाजपेई की नियुक्ति हुई है. एके द्विवेदी ने प्रभाकर बाजपेई को विधिवत अपना चार्ज सौंपा.
गोरखपुर से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रही तैनाती
प्रभाकर बाजपेई एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल से सर्टिफाइड इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोफेशनल हैं. यहां आने से पहले उनकी तैनाती दिल्ली एयरपोर्ट पर थी.
कौन हैं नए निदेशक
प्रभाकर बाजपेई इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के साथ कंप्यूटर और मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल किए हुए हैं. 1997 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में इनकी तैनाती हुई, जिसके बाद इन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किए. इसके पूर्व निगमित मुख्यालय नई दिल्ली के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र के हवाई अड्डों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में भी इन्होंने कार्य किया है. दिल्ली और कोलकाता हवाई अड्डे पर इन्होंने विशेष रूप से तकनीकी और सूचना प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है.
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास
पदभार ग्रहण करने के साथ नए निदेशक ने उम्मीद जताई है कि जो जिम्मेदारी उन्हें एआइपी ने सौंपा है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही कोरोना की महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और यात्री सुरक्षा पर भी उनका पूरा जोर रहेगा.