ETV Bharat / state

गोरखपुर: ऊर्जा मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, तैयार विद्युत उपकेंद्र तत्काल हों शुरू - power minister shrikant sharma

यूपी के गोरखपुर में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने कहा तैयार विद्युत उपकेंद्र तत्काल शुरू कराया जाए, ताकि गर्मियों में लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे.

ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों से की बात
ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों से की बात
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:20 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें चालू करवा दिया जाए. लोकार्पण बाद में करा लिया जाएगा, जिससे गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश
उन्होंने सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को इसके लिए जरूरी निर्देश दिए. साथ ही यूपीपीसीएल अध्यक्ष को समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. यह निर्देश उन्होंने शक्तिभवन से गोरखपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान दिए.

आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के सांसद, विधायक और मंत्री के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि संविदाकर्मी का वेतन समय से मिले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें.

क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था
उन्होंने जिलों में तार और पोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कहा कि गर्मियां बढ़ रही हैं, ऐसे में सभी वर्कशॉप्स की अलग से समीक्षा कर ली जाए और ट्रांसफार्मर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहे, जिससे गर्मियों के बढ़ने पर किसी प्रकार की समस्या न आए. उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किए जाने को कहा.


सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई लापरवाही
उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए.

गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें चालू करवा दिया जाए. लोकार्पण बाद में करा लिया जाएगा, जिससे गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश
उन्होंने सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को इसके लिए जरूरी निर्देश दिए. साथ ही यूपीपीसीएल अध्यक्ष को समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. यह निर्देश उन्होंने शक्तिभवन से गोरखपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान दिए.

आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण
वीडियो कांफ्रेंसिंग में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के सांसद, विधायक और मंत्री के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि संविदाकर्मी का वेतन समय से मिले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें.

क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था
उन्होंने जिलों में तार और पोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कहा कि गर्मियां बढ़ रही हैं, ऐसे में सभी वर्कशॉप्स की अलग से समीक्षा कर ली जाए और ट्रांसफार्मर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहे, जिससे गर्मियों के बढ़ने पर किसी प्रकार की समस्या न आए. उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के काम भी तेज गति से पूरा किए जाने को कहा.


सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई लापरवाही
उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो. सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.