गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मुफ्त चाक की मशीन, मिट्टी गूथने की मशीन और भट्टी देने के बाद जिले के कुम्हारों के चेहरे खिल गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने पहले प्लास्टिक एवं थर्माकोल के कप-प्लेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. प्रदेश सरकार ने शिल्पकारों के मद्देनजर माटी और शिल्प कला उद्योग बोर्ड का गठन किया. अब इस नई पहल ने कुम्हारों के पुस्तैनी धंधे में रौनक की उम्मीद ला दी है. शिल्पकार इससे स्वरोजगार के साथ अपनी आर्थिक आमदनी भी बढ़ा सकेंगे.
गोरखपुर: मुफ्त मिट्टी गूथने की मशीन, चाक और भट्टी देने के फैसले से खिले कुम्हारों के चेहरे - गोरखपुर के कुम्हार
यूपी के गोरखपुर में मुफ्त चाक और मिट्टी गूथने की मशीनों को पाने के बाद जिले के शिल्पकारों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. शिल्पकारों का कहना है कि इससे उनके पुस्तैनी हुनर को एक नया रंग मिलेगा.
गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मुफ्त चाक की मशीन, मिट्टी गूथने की मशीन और भट्टी देने के बाद जिले के कुम्हारों के चेहरे खिल गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने पहले प्लास्टिक एवं थर्माकोल के कप-प्लेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. प्रदेश सरकार ने शिल्पकारों के मद्देनजर माटी और शिल्प कला उद्योग बोर्ड का गठन किया. अब इस नई पहल ने कुम्हारों के पुस्तैनी धंधे में रौनक की उम्मीद ला दी है. शिल्पकार इससे स्वरोजगार के साथ अपनी आर्थिक आमदनी भी बढ़ा सकेंगे.