गोरखपुर: मुंबई एचडीएफसी बैंक हेडक्वार्टर से गोरखपुर पुलिस को एटीएम में चोरी होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी को रोक लिया. जांच में जुटी पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज व आसपास लगे कमरों के वीडियो फुटेज से चोर की पहचान कर ली है. पुलिस ने गुरुवार को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार बीते 5 नवम्बर 2022 की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच शाहपुर के सुड़िया कुंआ स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम में एक युवक घुस गया. वह एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगा. इस दौरान एचडीएफसी बैंक के हेडक्वार्टर मुम्बई से प्रभारी निरीक्षक शाहपुर को चोरी के अलर्ट की सूचना मिली. इस पर शाहपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और चोरी नहीं हो पाई. उधर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया.
इसके बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस को एटीएम के सीसीटीवी फुटेज व आसपास के अन्य वीडियो में चोर की तस्वीर मिली. जिसके आधार पर पहचान कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया. आरोपी विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की वर्तमान में शाहपुर के अशोकनगर बशारतपुर में रहता है.
यह भी पढ़ें: बरेलीः एटीएम तोड़कर कैश निकालने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना